रायपुर। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में भी वोट चोरी के गंभीर आरोप लगाए हैं। रायपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, कुलदीप जुनेजा और गिरीश दुबे ने कहा कि भाजपा विधायक राजेश मूणत और संपत अग्रवाल समेत उनके परिवार के सदस्यों के नाम दो-दो विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची में पाए गए हैं।
निर्वाचन शून्य घोषित करने की मांग की
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मूणत का नाम रायपुर पश्चिम और उत्तर दोनों क्षेत्रों में दर्ज है, वहीं संपत अग्रवाल और उनके परिवार के नाम रायपुर दक्षिण और बसना विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची में शामिल हैं। कांग्रेस नेताओं ने इसे लोकतंत्र के साथ छल बताते हुए निर्वाचन आयोग से दोनों विधायकों का निर्वाचन शून्य घोषित करने की मांग की।


कई सीटों पर वोट चोरी के प्रमाण मौजूद
उन्होंने दावा किया कि जिन सीटों पर बेहद कम अंतर से परिणाम आए, वहां भी गड़बड़ी की आशंका है। कांग्रेस का कहना है कि यह मामला केवल कुछ विधायकों तक सीमित नहीं है, बल्कि राज्य की कई सीटों पर वोट चोरी के प्रमाण मौजूद हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल निर्वाचन आयोग पहुंचा और विधायकों पर कार्रवाई की औपचारिक शिकायत दर्ज कराई।