ताजा खबरअपडेटएजुकेशनजागरूक करने जैसे कार्यसमाचार

कलेक्टर डॉ. गौरव ने आईटीआई रायपुर का किया निरीक्षण, प्रशिक्षण की गुणवत्ता से प्रभावित होकर दिया तेजस नाम

सीआरपीएफ के लिए संचालित डीजल जनरेटर प्रशिक्षण कार्यक्रम ने उनका विशेष ध्यान खींचा

रायपुर। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में जिला कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने भ्रमण कर विभिन्न व्यवसायिक ट्रेड और प्रशिक्षण गतिविधियों का जायजा लिया। इस अवसर पर जिला सीईओ कुमार बिस्वारंजन और जिला रोजगार कार्यालय के उप संचालक केदार पटेल भी उपस्थित रहे। संस्था प्राचार्य मे. नरेंद्र उपाध्याय ने अतिथियों का स्वागत कर उन्हें पूरे परिसर का अवलोकन कराया।

कलेक्टर ने प्रशिक्षणार्थियों की कार्यप्रणाली, तकनीकी दक्षता और परियोजनाओं का विस्तार से निरीक्षण किया। सीआरपीएफ के लिए संचालित डीजल जनरेटर प्रशिक्षण कार्यक्रम ने उनका विशेष ध्यान खींचा। प्रशिक्षण की गुणवत्ता से प्रभावित होकर उन्होंने इसे तेजस नाम दिया, जिसे ऊर्जा, उत्साह और उत्कृष्टता का प्रतीक बताया। छात्रों द्वारा स्क्रैप सामग्री से तैयार किए गए नवाचारी प्रोजेक्ट्स भी प्रदर्शित किए गए।

समाज में कुछ बेहतर और उससे ज्यादा नवाचार की खबरे। व्यवसाय खबर डॉट कॉम का लक्ष्य नकारात्मक के बजाय सकारात्मक खबरों से समाज के हर वर्ग जागरूक किया जाय । पुरी कोशिश की सही और निष्पक्ष-मंथन के बाद खबरे वेबसाइट पर प्रकाशित हो।। पत्रकारिता से गहरा लगाव, सोच यही…

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts