समाचारअपडेटखेतीजागरूक करने जैसे कार्यताजा खबर

अदाणी फाउंडेशन ने मोहरेंगा पंचायत में शुरू किया पौधरोपण अभियान

-12 एकड़ क्षेत्र में पौधरोपण – सामुदायिक वन क्षेत्र को सशक्त बनाने की पहल

रायपुर। अदाणी फाउंडेशन ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रमों के अंतर्गत मोहरेंगा ग्राम पंचायत में एक व्यापक पौधारोपण अभियान का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य सामुदायिक वनों को सशक्त करना और ग्रामीणों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। Adani Foundation started plantation campaign in Mohrenga Panchayat

300 ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया
अभियान के दौरान लगभग 15 हज़ार पौधे लगाए गए, जिनमें फलदार, छायादार और औषधीय प्रजातियों को प्राथमिकता दी गई। यह वृक्षारोपण 12 एकड़ क्षेत्र में किया गया। इस अवसर पर करीब 300 ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

देखभाल के लिए लिया संकल्प
अदाणी फाउंडेशन और अदाणी पॉवर के प्रतिनिधियों ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण पूरे समाज की साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने ग्रामीणों से पौधों की नियमित देखभाल का संकल्प लेने का आग्रह किया। मोहरेंगा पंचायत की सरपंच श्यामा बाई धीवर ने कहा, पौधारोपण केवल पौधे लगाने तक सीमित नहीं है, यह हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने का वचन है।

समिति का गठन किया गया
अभियान के अंत में पौधों की सुरक्षा के लिए एक ग्राम स्तरीय समिति का गठन किया गया। अदाणी फाउंडेशन ने आश्वासन दिया कि ऐसे प्रयास भविष्य में भी जारी रहेंगे। इस वर्ष 15,000 पौधे लगाने का लक्ष्य है, जिनमें से 10,000 पौधे पहले ही बच्चों की भागीदारी से लगाए जा चुके हैं। यह पहल अदाणी समूह की 2030 तक 100 मिलियन पेड़ लगाने की प्रतिबद्धता का हिस्सा है। संगठन का उद्देश्य केवल वृक्षारोपण तक सीमित नहीं है, बल्कि ग्रामीणों को पर्यावरण और सतत विकास के लिए जागरूक करना भी है।

समाज में कुछ बेहतर और उससे ज्यादा नवाचार की खबरे। व्यवसाय खबर डॉट कॉम का लक्ष्य नकारात्मक के बजाय सकारात्मक खबरों से समाज के हर वर्ग जागरूक किया जाय । पुरी कोशिश की सही और निष्पक्ष-मंथन के बाद खबरे वेबसाइट पर प्रकाशित हो।। पत्रकारिता से गहरा लगाव, सोच यही…

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts