अभिभावक व अतिथियों ने छात्रों के मॉडल्स का किया अवलोकन
अभिभावक और अतिथियों ने किया अवलोकन
रायपुर। होली हार्ट्स एजुकेशन एकेडमी कबीरनगर में रविवार को सृजनोत्सव के तहत भव्य एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। इस रचनात्मक मेले में छात्रों ने विज्ञान, पर्यावरण, कला, तकनीक और सामाजिक विषयों पर आधारित प्रोजेक्ट्स और मॉडल्स का प्रदर्शन किया।

वहीं इस दौरान पीटीएम भी आयोजित किया था, जिससे अभिभावक बड़ी संख्या में पहुंचे थे, जिन्होंने छात्रों के मॉडल्स का अवलोकन किया। साथ ही सभी छात्राओं के बेहतर प्रयास और प्रस्तुति की तारीफ की।

छात्रों में आत्मविश्वास प्रदान करते हैं
एग्जीबिशन में आए अभिभावकों और अतिथियों ने बच्चों की मेहनत और कल्पनाशीलता की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान स्कूल की प्राचार्या हेमाली सिंह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों को व्यावहारिक ज्ञान और आत्मविश्वास प्रदान करते हैं।
प्रस्तुति कौशल को बढ़ावा देना था
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों की नवाचार क्षमता, टीम वर्क और प्रस्तुति कौशल को बढ़ावा देना था। छोटे-छोटे बच्चों से लेकर सीनियर छात्रों तक ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया।


