ताजा खबरअपडेटखेतीजागरूक करने जैसे कार्यसमाचारसमाज

ड्रोन उड़ाने हरियाणा निकल पड़ीं रायपुर की दिदियां, भरेगी आत्मनिर्भरता की उड़ान

इफको के सहयोग से गुरुग्राम में दिया जाएगा प्रशिक्षण

रायपुर। महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल की गई। बिहान योजना से जुड़ी दो समूह की दीदी—उलेश्वरी निषाद और जागेश्वरी विश्वकर्मा—ड्रोन पायलट बनने के लिए हरियाणा रवाना हुई हैं। Raipur’s sisters set out to Haryana to fly drones, will take flight towards self-reliance

ज्ञात होकि जिला कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में व जिला पंचायत रायपुर के सीईओ कुमार बिश्वरंजन के मार्गदर्शन में महिलाओं को ट्रेनिंग के लिए भेजा जा रहा है।

कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह

आत्मनिर्भर और सफल उद्यमी बनेंगी दीदीयांं
रायपुर कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने बताया कि यह अभिनव पहल प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की लखपति दीदी योजना को साकार करने की दिशा में एक प्रभावी कदम है। जिसे मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के दिशा-निर्देश में जिले की ग्रामीण महिलाओं को तकनीकी दक्षता दी जा रही है। जिससे वह आत्मनिर्भर और सफल उद्यमी बनेंगी। ज्ञात होकि हुलेश्वरी निशाद ग्राम बनचरौदा, ब्लॉक आरंग, जागेश्वरी विश्वकर्मा, ग्राम भरुआडीहकला,ब्लॉक तिल्दा की रहवासी है।

सीईओ कुमार बिश्वरंजन

ड्रोन व एक ई-ऑटो मिलेगा
प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत इफको कंपनी द्वारा दीदियों को ड्रोन एवं एक ई-ऑटो प्रदान किया जाएगा। जिला पंचायत रायपुर के सीईओ कुमार बिश्वरंजन ने बताया कि इससे महिलाओं के आर्थिक हालात में सुधार होगा। ये महिलाएं सेवा प्रदाता के रूप में किसानों के खेतों में जाकर ड्रोन से तरल उर्वरक एवं कीटनाशकों का छिड़काव करेंगी, जिससे उन्हें प्रति एकड़ 300 की आय होगी।

https://pakavo.in

प्रशिक्षण में देश के चार राज्यों से महिलाएं
यह प्रशिक्षण इंडियन फारमर्स फर्टीलाइजर को ऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) के सहयोग से ग्राम बहोरा कलां, तहसील पटौदी, जिला गुरुग्राम (हरियाणा) स्थित ड्रोन डेस्टिनेशन प्रा. लिमिटेड संस्थान में आयोजित किया गया है। जिला पंचायत रायपुर, एनआरएलएम डीपीएम निलेश सिंह बघेल ने बताया कि प्रशिक्षण में देश के चार राज्यों—पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से चयनित महिलाएं शामिल हो रही हैं, जिनमें रायपुर जिले की दो दीदियां भी भाग ले रही हैं।

समाज में कुछ बेहतर और उससे ज्यादा नवाचार की खबरे। व्यवसाय खबर डॉट कॉम का लक्ष्य नकारात्मक के बजाय सकारात्मक खबरों से समाज के हर वर्ग जागरूक किया जाय । पुरी कोशिश की सही और निष्पक्ष-मंथन के बाद खबरे वेबसाइट पर प्रकाशित हो।। पत्रकारिता से गहरा लगाव, सोच यही…

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts