ताजा खबरअपडेटव्यापारी और ग्राहक की बातसमाचार

भाजपा टाटीबंध मंडल में GST 2.0 को लेकर जश्न का माहौल, आतिशबाजी व मिठाई वितरण

रायपुर, :मोदी सरकार द्वारा हाल ही में घोषित GST 2.0 के ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत करते हुए भाजपा टाटीबंध मंडल एवं टाटीबंध व्यापारी संगठनों द्वारा सोमवार शाम 6:30 बजे टाटीबंध चौक, एम्स हॉस्पिटल के सामने भव्य उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ढोल-नगाड़ों के साथ आतिशबाजी और मिठाई वितरण कर खुशियां मनाई गईं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता टाटीबंध मंडल अध्यक्ष विशेष शाह ने की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं पर GST दरों को घटाकर 5% से भी कम कर एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। इससे व्यापारी वर्ग, गरीब, महिलाएं और युवा वर्ग सभी को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और देश में खुशहाली का माहौल बनेगा। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से न केवल आम जनता बल्कि व्यापारियों में भी उत्सव जैसा माहौल है और पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त कर रहा है।

इस कार्यक्रम में मंडल महामंत्री अशोक भल्ला, प्रवीण भगत, प्रभा दुबे, विमल ठाकुर, नवीन सिंह, चंद्रप्रभा पांडेय, संजीव सोनी, इंद्रा साहू सहित टाटीबंध मंडल के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही, प्रमुख व्यापारी संगठनों के अध्यक्ष नीरज कैंसल, राकेश अग्रवाल, पवन सर्राफ, आशीष रुया, दिलीप इसरानी समेत अनेक व्यापारीगण इस आयोजन में शामिल हुए।इस ऐतिहासिक अवसर ने टाटीबंध में जश्न का माहौल बना दिया और GST 2.0 के प्रति लोगों का उत्साह स्पष्ट रूप से देखने को मिला।

समाज में कुछ बेहतर और उससे ज्यादा नवाचार की खबरे। व्यवसाय खबर डॉट कॉम का लक्ष्य नकारात्मक के बजाय सकारात्मक खबरों से समाज के हर वर्ग जागरूक किया जाय । पुरी कोशिश की सही और निष्पक्ष-मंथन के बाद खबरे वेबसाइट पर प्रकाशित हो।। पत्रकारिता से गहरा लगाव, सोच यही…

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts