बाल प्रतिभाएं और साहित्यकार नशा बंदी पर देंगे प्रस्तुतियां
चयनित लेखकों को मिलेगा “दबंग हिंदी सेवा सम्मान”
रायपुर। दैनिक समाचार पत्र “दबंग स्वर” के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य समारोह का आयोजन रविवार, 28 सितंबर को संध्या 6 बजे राजधानी रायपुर स्थित वृन्दावन सभागृह में किया जाएगा। यह आयोजन वक्ता मंच संस्था द्वारा संयोजित किया जा रहा है।

समाजसेवा और सकारात्मक पत्रकारिता को समर्पित:मुख्य अतिथि दबंग स्वर के प्रधान संपादक डॉ. पंडित पी. के. तिवारी ने बताया कि हर वर्ष 15 अक्टूबर को यह आयोजन होता है, लेकिन इस वर्ष दीपावली के चलते तिथि में परिवर्तन किया गया है। दबंग स्वर अख़बार ने “नो निगेटिव न्यूज” की अवधारणा को आगे बढ़ाते हुए निष्पक्ष और स्वस्थ पत्रकारिता को प्राथमिकता दी है। अख़बार ने निर्भीक रिपोर्टिंग और सामाजिक-साहित्यिक गतिविधियों को मंच प्रदान करते हुए प्रदेश में बड़ा पाठक वर्ग तैयार किया है।

आयोजन की मुख्य झलकियां:

- कार्यक्रम की शुरुआत नशा बंदी विषय पर बाल प्रतिभाओं की ओपन माइक स्पर्धा से होगी। इसमें दो आयु वर्ग — 4 से 10 वर्ष एवं 11 से 18 वर्ष — के प्रतिभागी अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
- सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
- इसके पश्चात प्रदेश भर से नवोदित व प्रतिष्ठित साहित्यकार नशा मुक्ति विषय पर काव्य पाठ करेंगे।
- कार्यक्रम में चयनित साहित्यकारों को “दबंग हिंदी सेवा सम्मान” से सम्मानित किया जाएगा।
- सम्मान समारोह से पूर्व उपस्थित प्रबुद्धजन नवरात्रि पर्व के अवसर पर नशा मुक्ति शपथ लेंगे।
आगामी योजनाएं:
वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने बताया कि वर्षभर नशा मुक्ति एवं प्रतिभा प्रोत्साहन को लेकर दबंग स्वर के साथ मिलकर विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई है। उन्होंने समस्त प्रबुद्ध नागरिकों को 28 सितंबर के आयोजन में सपरिवार उपस्थित होने का आमंत्रण दिया है।