ताजा खबरसमाचारसमाज

इंपीरियल हाइट्स कबीरनगर में रंगमंच निर्माण का भूमिपूजन, विधायक मोतीलाल ने रखी आधारशिला

विधायक साहू बोले-क्षेत्र के विकास में ऐसे सामूहिक प्रयासों को सदैव प्रोत्साहित किया जाएगा

रायपुर। कबीर नगर स्थित इंपीरियल हाइट्स के निवासियों की एकजुटता और निरंतर प्रयासों के फलस्वरूप, सोसाइटी को अपने परिसर में एक स्थायी रंगमंच की सौगात मिली है। Imperial Heights Kabirnagar, with MLA Motilal laying the foundation stone इस रंगमंच के निर्माण के लिए भूमिपूजन समारोह का आयोजन रविवार को किया गया। जिसमें विधायक मोतीलाल साहू जी ने अपने करकमलों से भूमि पूजन कर निर्माण कार्य की विधिवत शुरुआत की। इस दौरान पार्षद भगत सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया
सोसाइटी के अध्यक्ष अजय सिंह ने व्यवसाय खबर को बताया कि इस ऐतिहासिक क्षण में इंपीरियल हाइट्स के सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सोसाइटी के बुजुर्गों से लेकर बच्चों तक, हर वर्ग ने आयोजन में बढ़-चढ़कर सहयोग दिया। महिलाओं की सक्रिय भागीदारी और बच्चों की ऊर्जा ने पूरे कार्यक्रम में एक नई जान फूंकी।

फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन
इंपीरियल हाइट्स सोसाइटी में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा शुगर, सहित विभिन्न जांचें की गईं। सोसाइटी वासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस पहल का उद्देश्य स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और नियमित जांच को प्रोत्साहित करना था।

फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन

समाज को एक नई सांस्कृतिक दिशा
रंगमंच की स्थापना से न केवल सोसाइटी को एक सांस्कृतिक मंच मिलेगा, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए रचनात्मक अभिव्यक्ति और सामूहिक गतिविधियों का केंद्र भी बनेगा। विधायक साहू जी ने अपने संबोधन में कहा,इंपीरियल हाइट्स की सोसाइटी ने जो उदाहरण प्रस्तुत किया है, वह पूरे कबीर नगर के लिए प्रेरणा है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि क्षेत्र के विकास में ऐसे सामूहिक प्रयासों को सदैव प्रोत्साहित किया जाएगा।


सामूहिक प्रयास की मिसाल
इस आयोजन की सफलता के पीछे सोसाइटी वासियों की निस्वार्थ मेहनत, आपसी तालमेल और सामाजिक प्रतिबद्धता रही है। कार्यक्रम की व्यवस्था से लेकर सजावट, अतिथि सत्कार और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों तक—हर पहलू में सामूहिकता की भावना झलक रही थी।

आभार एवं भविष्य की योजनाएं
कार्यक्रम के समापन पर सोसाइटी समिति ने विधायक जी सहित सभी उपस्थितजनों का आभार प्रकट किया। साथ ही यह भी संकल्प लिया गया कि रंगमंच का उपयोग न केवल सोसाइटी के कार्यक्रमों के लिए, बल्कि सामाजिक जागरूकता, सांस्कृतिक विकास और युवाओं के सशक्तिकरण के लिए भी किया जाएगा।

समाज में कुछ बेहतर और उससे ज्यादा नवाचार की खबरे। व्यवसाय खबर डॉट कॉम का लक्ष्य नकारात्मक के बजाय सकारात्मक खबरों से समाज के हर वर्ग जागरूक किया जाय । पुरी कोशिश की सही और निष्पक्ष-मंथन के बाद खबरे वेबसाइट पर प्रकाशित हो।। पत्रकारिता से गहरा लगाव, सोच यही…

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts