समाजFeaturedअपडेटताजा खबरसमाचार

मां आदिशक्ति महिला मंडल द्वारा दुर्गा उत्सव का भव्य आयोजन, हवन सम्पन्न, कन्या पूजन व भंडारा कल

माता दुर्गा की भव्य प्रतिमा श्रीमती प्रगति चौहान द्वारा भेंट की गई

रायपुर, 30 सितम्बर 2025। कबीर नगर फेस-1 स्थित मां आदिशक्ति महिला मंडल द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा महोत्सव का आयोजन भक्ति, श्रद्धा और सामाजिक सहभागिता के साथ किया गया है।

मंडल की सक्रिय सदस्याओं और स्थानीय श्रद्धालुओं के सहयोग से दुर्गा पूजा स्थल को आकर्षक रूप से सजाया गया है। इस वर्ष माता दुर्गा की भव्य प्रतिमा श्रीमती प्रगति चौहान द्वारा भेंट की गई, जिसके लिए मंडल ने उनका विशेष आभार व्यक्त किया है।

महिलाएं, बच्चे, युवा एवं वरिष्ठ नागरिक श्रद्धा से सम्मिलित

पूरे नवरात्रि उत्सव के दौरान प्रातः और संध्या आरती, पूजन, भजन और प्रसाद वितरण नियमित रूप से हो रहा है, जिसमें क्षेत्रीय महिलाएं, बच्चे, युवा एवं वरिष्ठ नागरिक श्रद्धा से सम्मिलित हो रहे हैं। आज मंडल द्वारा हवन कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया जिसमें अनेक भक्तों ने भाग लेकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

विसर्जन शोभायात्रा के साथ किया जाएगा

आगामी कार्यक्रमों के अंतर्गत 1 अक्टूबर को कन्या पूजन और भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 9 कन्याओं को आदरपूर्वक पूजित कर भोजन कराया जाएगा। समापन कार्यक्रम के अंतर्गत 2 अक्टूबर को विजयादशमी (दशहरा) के पावन पर्व पर मां दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन शोभायात्रा के साथ किया जाएगा।मंडल द्वारा समस्त क्षेत्रवासियों से आग्रह किया गया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर धर्म, संस्कृति और एकता के इस पर्व में सहभागिता निभाएं।

समाज में कुछ बेहतर और उससे ज्यादा नवाचार की खबरे। व्यवसाय खबर डॉट कॉम का लक्ष्य नकारात्मक के बजाय सकारात्मक खबरों से समाज के हर वर्ग जागरूक किया जाय । पुरी कोशिश की सही और निष्पक्ष-मंथन के बाद खबरे वेबसाइट पर प्रकाशित हो।। पत्रकारिता से गहरा लगाव, सोच यही…

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts