रायपुर। सेवा, समर्पण और मानवता की मिसाल कायम करते हुए श्री सत्य साई संजीवनी अस्पताल, रायपुर ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। अस्पताल ने एक ही दिन में सर्वाधिक शिशु हृदय मरीजों की उपस्थिति के लिए गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया।

इस उपलब्धि की घोषणा गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के निर्णायक श्री स्वप्निल ने रायपुर स्थित श्री सत्य साई सौभाग्यम् परिसर में की। इस अवसर पर पद्मभूषण सुनील गावस्कर, श्री विवेक गौर (ट्रस्टी, श्री सत्य साई स्वास्थ्य एवं शिक्षा ट्रस्ट) सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
1758 मरीजों की ऐतिहासिक भागीदारी
इस ऐतिहासिक आयोजन में नागालैंड, मणिपुर सहित देशभर के 1758 शिशु हृदय रोगी और उनके परिजन एकत्रित हुए। सभी मरीजों ने हरे, केसरिया और सफेद रंग की टी-शर्ट पहनकर तिरंगे के स्वरूप में बैठकर भारत की एकता और विविधता का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।
गिनीज़ निर्णायक स्वप्निल ने बताया कि अस्पताल ने आयोजन से संबंधित सभी मानदंडों को पूरी तरह पूरा किया है। उन्होंने कहा कि “पहले का रिकॉर्ड 1020 मरीजों का था, जिसे आज रायपुर के इस आयोजन ने तोड़कर नया इतिहास रच दिया है।”

सभी 1758 मरीजों का हुआ निःशुल्क ऑपरेशन
सत्य साई संजीवनी अस्पताल ने अब तक की अपनी परंपरा को निभाते हुए सभी 1758 मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन किया। अस्पताल का ध्येय है — “सेवा बिना स्वार्थ” और यही इस उपलब्धि का सबसे बड़ा आधार रहा।
“यह उपलब्धि भगवान श्री सत्य साई बाबा को समर्पित है” — डॉ. सी. श्रीनिवास
अस्पताल के अध्यक्ष डॉ. सी. श्रीनिवास ने इस अवसर पर कहा —

“यह पुरस्कार हम छत्तीसगढ़ राज्य, अपने समर्पित डॉक्टरों, सर्जनों और पूरे सत्य साई परिवार को समर्पित करते हैं। यह उपलब्धि भगवान श्री सत्य साई बाबा के 100वें जन्म वर्ष पर उनके चरणों में अर्पित है।”
उन्होंने कहा कि पिछले 13 वर्षों की निःस्वार्थ सेवा ने छत्तीसगढ़ को देश-विदेश में विशेष पहचान दिलाई है।
“आज हमारे कई पूर्व मरीज बड़े होकर शिक्षा, खेल और कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं — यह हमारे लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद है।”
रायपुर — देश के बाल हृदय रोगियों का प्रमुख केंद्र
डॉ. श्रीनिवास ने कहा कि उन्हें गर्व है कि आज रायपुर देश के बाल हृदय रोगियों के लिए एक प्रमुख गंतव्य (Destination) बन गया है। उन्होंने सत्य साई संजीवनी को “दिल के आकार का और बिना कैश काउंटर वाला अस्पताल” बताते हुए कहा कि यह संस्था पूर्णतः निःशुल्क उपचार और निःस्वार्थ सेवा के लिए समर्पित है।
उन्होंने सभी रोगियों और अभिभावकों को रायपुर आने और इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद दिया।
मेगा पीडियाट्रिक कार्डियक कैंप: 28 से 30 अक्तूबर 2025
इस रिकॉर्ड से पूर्व अस्पताल में मेगा पीडियाट्रिक कार्डियक कैंप का आयोजन किया गया था। तीन दिनों तक चले इस कैंप में सभी मरीजों का पंजीकरण, चिकित्सा परीक्षण, 2D इको और फिटनेस जांच की गई। गिनीज़ रिकॉर्ड में भाग लेने से पहले प्रत्येक मरीज की स्वास्थ्य स्थिति की पुष्टि की गई।
🇮🇳 गिनीज़ समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ
यह प्रेरणादायक समारोह राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ। अस्पताल परिसर में मरीजों, उनके परिवारों और कर्मचारियों में अपार उत्साह और गर्व का माहौल रहा।






