ताजा खबरFeaturedअपडेटसमाचार

hotel me घुस आया बंदर, स्टॉफ ने कराया नाश्ता

कई बार तो पिटाई भी कर देते हैं ताकि वो जल्दी से भाग जाएं। जबकि कुछ लोग बंदरों को भगवान का रूप मानते हैं

Monkey Viral Video: बंदरों से आमतौर पर लोगों को डर लगता है, बंदर के घर या आसपास आने पर लोग उसे भगाना शुरू कर देते हैं। कई बार तो वो उनकी पिटाई भी कर देते हैं ताकि वो जल्दी से भाग जाएं। जबकि कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो बंदरों को भगवान का स्वरूप मानते हैं। वो बंदर के आने पर उन्हें खाना पानी देते हैं या फिर उन्हें अच्छी तरह से घर या दुकान से दूर भगा देते हैं। बिना मारे पीटे।

Viral Video| Trending Video| Viral Instagram Reels

यहां देखें वायरल वीडियो –

स्टाफ ने नाश्ता कराया

सोशल मीडिया पर इनदिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें एक शख्स बंदर को बैठाकर खाना खिलाते दिख रहा है। वीडियो के संबंध में बताया गया है कि एक बंदर रेस्तरां के अंदर घुस आया था। हालांकि, उसे भगाने की बजाय रेस्तरां के एक स्टाफ ने उसे बैठाया और अपने पैसे से नाश्ता कराया।

वीडियो जिसे एक्स पर Ghar ke Kalesh नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है में दिखाया गया है कि इंसानों से भरे रेस्तरां में बंदर बेंच पर आराम से बैठकर खाना खा रहा है। जबकि वहां मौजूद अन्य लोग उसे हैरानी से देख रहे हैं। इस वीडियो ने यूजर्स को चौंका दिया है।

समाज में कुछ बेहतर और उससे ज्यादा नवाचार की खबरे। व्यवसाय खबर डॉट कॉम का लक्ष्य नकारात्मक के बजाय सकारात्मक खबरों से समाज के हर वर्ग जागरूक किया जाय । पुरी कोशिश की सही और निष्पक्ष-मंथन के बाद खबरे वेबसाइट पर प्रकाशित हो।। पत्रकारिता से गहरा लगाव, सोच यही…

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts