व्यवसायखबरडाट काम के बारे में…
प्रिय रीडर,
लगातार बढ़ रही न्यूज वेबसाइट की होड़ में पाठकों तक व्यवसाय की सही और नॉलेजबल खबरों का प्रसार नहीं हो पा रहा हैं। ऐसे में व्यवसाय खबर डाट काम के सामने भी बड़ी चुनौती हैं, लेकिन वेबसाइट की संस्थापक अर्चना पाठक की टीम ने इस चुनौती में भी पॉजिटिव और पठनीय खबर अपने व्यापार भाइयों (पाठकों) तक पहुंचाने के लिए संकल्पित हैं।
छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि देश-दुनिया से जुड़ी हर राजनीतिक की बड़ी खबर के साथ ही व्यवसाय से जुड़े, उद्योग, इंड्रस्ट्री, इस्पात, बाजार, नवाचार और अब बदलाव, बैंकिंग, हॉस्पिटल, ऑटोमोबाइल, इन्फ्रास्ट्रक्चर, निवेश, स्टील प्लांट, चेंबर, कैट, व्यापारी संगठन, सेमिनार, वित्त ,श्रम, सहित ग्राहक से जुड़े अहम मुद्दों की खबर।
ठगी से कैसे बचे, बैंकिंग, gst, income tax, emai, lone, निवेश, helth tips विषयों पर जागरूक करने सहित चर्चित विषय पर व्यापारी, सीए, बैंकिंग एक्सपर्ट से चर्चा कर रीडर तक सही जानकारी पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
*बायोग्राफी का लेखन**
एक सफल व्यक्ति के जीवन में किसी भी सफलता को पाना सरल नहीं, लेकिन उसकी दिन रात की मेहनत और कर्मचारियों के अथक परिश्रम से कुछ महीनों बाद एक नया ब्रांड स्थापित होता है। जो कुछ वर्षों के बाद लोगों की जुबान पर छा जाती है। वहीं उस ब्रांड की नींव रखने वाले बोर्ड ऑफ़ ट्रस्टी, या कहें कंपनी के फाउंडर की मेहनत को कभी भुलाया नहीं जा सकता हैं,क्योंकि एक वक्त के बाद उसी ब्रांड के नीचे या कहे नाम पर लाखों लोगों की पहचान और परिवार संचालित होता हैं। ऐसे उस महानुभाव की वर्षो की मेहनत और उपलब्धियों की भुलाया नहीं जा सकता हैं। बल्कि उनके जीवन से बहुत कुछ जानने की जरूरत हैं।
युवा पीढ़ियों को जानने और पढ़ाने की हैं जरूरत-फाउंडर, चेयरमैन या उद्योगपति उनकी मेहनत, संघर्ष के दिनों की यादों और उम्दा सोच को बायोग्राफी (जीवन परिचय) के तौर पर आने वाली पीढ़ियों को,कर्मचारियों को पढ़ाने की जरूरत हैं। अन्यथा सिर्फ फ़ोटो फ्रेम और कंपनी का फाउंडेशन दिवस मनाकर उनके संषर्घ को एक वक्त के बाद भूल जाते हैं। इसलिए व्यवसाय खबर डाट कामटीम के साथ मिलकर संस्थापक-ट्रस्टी-निर्देशक अर्थात पूजनीय की यादों को ताजा करते हुए उपहार के तौर पर बायोग्राफी स्वरूप (टेबल काफी ) किताब भेंट की जा सकती है।
न्यू बायोग्राफी, कंपनी, हॉस्पिटल, कॉलेज, बैंक की वार्षिक पत्रिका आदि का लेखन, न्यूज आर्टिकल्स प्रिंटिंग और डिजिटल के तौर पर एक अनुभवी टीम के तहत कार्य किया जाता है। जोकि कई उद्योगपति, युवा कारोबारी, बैंक, हॉस्पिटल आदि संस्थाओं में सेवा दे रहे हैं। उदा-के तौर पर उद्योगपति श्री पन्नालाल जायसवाल, सहित कई कार्य हैं।
**सबसे अहम बात **
–व्यवसाय खबरके लिए व्यवसाय से जुड़ी कोई जानकारी, समाचार, आयोजन, विज्ञापन या वेबसाइट पर चल रही किसी भी खबर से जुड़ा कोई नया अपडेट, समाचार/शिकायत या सुझाव के लिए आप ईमेल सकते है।
E-Mail id: vyavasaykhabar@gmail.com
WhatsApp: +91 6260879716