दर्जनों दबे, मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका
रायपुर। राजधानी से सटे औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा में शुक्रवार शाम को दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। सितलरा स्थित गोदावरी स्टील प्लांट में निर्माणकार्य के दौरान हैवी मशीनरी और सिल्ली गिरने से 6 लोगों की मौत, कई जख्मी है। जबकि दर्जनों मजदूर अब भी मलबे में दबे होने की आशंका है। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
6 की मौत,6 घायल
स्टील प्लाट हादसे में निर्मलकर मलिक, नारायण, घनश्याम मनोहर घोरमारे, तुलसीराम दत्त, कलिगोतला प्रसन्न कुमार और जीएल प्रसन्ना कुमार की मौके पर मौत हो गई, वहीं मंगतू यादव, दिपेन्द्र, जयप्रकाश वर्मा, पवन कुमार, चन्द्र प्रकाश और चक्रधर राव घायल हुए है, जिनका इलाज जारी है।
सीएम साय ने हादसे पर जताया दुख
इस हादसे पर सीएम विष्णु देव साय ने कहा, मुझे भी जानकारी मिली है. इस बात का दुख है कि मजदूरों की मृत्यु हुई है. इसकी और जानकारी ले रहे हैं।
कांग्रेस ने हादसे की जांच की मांग की
कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कहा, रायपुर गोदावरी इस्पात हादसे में अब तक 06 लोगो की दुर्घटना में मृत्यु की खबर बेहद दु:खद है। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं. ईश्वर उन्हें यह असहनीय पीड़ा सहने की शक्ति प्रदान करें. साथ ही दुर्घटना में घायल हुए सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. शासन प्रशासन उक्त घटना की हर पहलू की जांच करें, मृतक परिवारों को आर्थिक मदद जल्द से जल्द पहुंचाये।
मामले में क्या कहें रायपुर के एसपी लाल उम्मेद सिंह…
निर्माणाधीन हिस्सा भरभराकर गिरा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शाम करीब पांच बजे जोरदार धमाके के साथ प्लांट का निर्माणाधीन हिस्सा भरभराकर गिर गया। मजदूरों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला और सब मलबे में दब गए।
रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। जेसीबी और क्रेन की मदद से मलबा हटाया जा रहा है। अब तक आधा दर्जन घायलों को बाहर निकालकर अंबेडकर अस्पताल, पंडरी जिला अस्पताल और देवेंद्र नगर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से दो की हालत गंभीर है।
चौकी प्रभारी बोले – मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है
सिलतरा चौकी प्रभारी राजेंद्र कंवर ने बताया कि रेस्क्यू जारी है, मलबे में दबे मजदूरों की संख्या अधिक हो सकती है। अभी 10 मौत की पुष्टि हुई है। मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है। मृतकों में आसपास के गांव के साथ कुछ बाहर राज्य से आए हुए कर्मचारी है।

सुरक्षा मानकों पर उठे सवाल
हादसे ने एक बार फिर फैक्ट्रियों में सुरक्षा मानकों की पोल खोल दी है। मजदूरों के मुताबिक, प्लांट निर्माण के दौरान बेसिक सेफ्टी प्रोटोकॉल तक का पालन नहीं किया गया था। हादसे के बाद सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है। मृत मजदूरों के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है।