अपडेटताजा खबरसमाचारसमाज

धरसींवा के सोडरा में श्रीमद भागवत महापुराण 23 से, आचार्यश्री विष्णु प्रसाद दीक्षित होंगे कथावाचक

सांकरा निको: धरसींवा के सोडरा में स्थित नवनिर्मित श्री राधा भवन में श्रीमद भागवत महापुराण का आयोजन 23 दिसंबर से 29 दिसंबर तक किया गया है। प्रथम दिवस सर्वप्रथम सुबह दस बजे शीतला मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की तैयारियां पूरी कर ली गई है।

बनारसीदास चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक ईश्वर प्रसाद अग्रवाल

कथा व्यास आचार्यश्री विष्णु प्रसाद दीक्षित मथुरा वाले के मुखारबिंद से सोमवार से प्रतिदिन दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक धर्म प्रेमियों को श्रीमद भागवत कथा सुनने और समझने का पुण्य मिलेगा। कथा का आयोजन महेंद्रा स्पंज एंड पावर लिमिटेड सिलतरा की ओर से हो रहा है। इसमें बनारसीदास चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक ईश्वर प्रसाद अग्रवाल, महेंद्रा स्पंज के मनोज अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, दीपेश अग्रवाल, अनिमेष अग्रवाल मुख्य रूप से शामिल होंगे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *