होनहार विद्यार्थियों का किया गया सम्मान, नवनिर्मित 35 कमरों के भवन और दो लिफ्ट का किया गया लोकार्पण
रायपुर : अग्रवाल समाज ने अग्रोहाधाम छोकरानाला में धूमधाम से अग्रसेन जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह शोभायात्रा से हुई। इसमें हजारों की संख्या में लोग गाजे-बाजे के साथ झूमते हुए अग्रसेन भवन जवाहर नगर से खाटू श्याम मंदिर समता कालोनी पहुंचे। अग्रसेन भवन में समाज के पदाधिकारियों द्वारा अग्रेसन भगवान की पूजा की गई। अग्रेसन भगवान की झांकी आकर्षण का केंद्र रहा। झांकी ब्रह्मा, विष्णु महेश के साथ भगवान अग्रेसन भी भक्तों को आशीर्वाद देते नजर आए।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल हुए
जयंती के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल हुए। इस दौरान पूर्व मंत्री व सांसद बृजमोहन अग्रवाल व कलकत्ता से उद्योगपति निर्मल अग्रवाल अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस दौरान सीएम साय ने समाज द्वारा बनाए गए नवनिर्मित 35 कमरों के भवन और दो लिफ्ट का लोकार्पण किया। इस दौरान सीएम ने समाज द्वारा किए जा रहे कार्यों को भी सराहा।
चयनित अग्रबंधुओं को सम्मानित किया गया
प्रभारी कैलाश मुरारका ने बताया कि डायरेक्टरी में समाज की पूरी जानकारी मिलेगी। प्रभारी कैलाश मुरारका और प्रचार-प्रसार प्रभारी आयुष मुरारका ने बताया कि मुख्य मंच से विजेताओं व समाज के प्रतिभावान बच्चों, शिक्षा व खेल के क्षेत्र में राज्य स्तरीय परीक्षा व प्रतियोगिता में चयनित अग्रबंधुओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, महामंत्री मनमोहन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। पुरानी बस्ती के अग्रसेन भवन में छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज द्वारा महाराजाधिराज अग्रसेन महाराज की जयंती मनाई गई।