23 वर्षों तक पुणे में रहे हैं, इसलिए मराठी संस्कृति, परंपराओं और व्यवहार के बारे में अच्छी जानकारी रखते हैं
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल रायपुर द्वारा आयोजित नाट्य प्रस्तुति “मैं अनिकेत हूं” ने शनिवार की रात दर्शकों का दिल जीत लिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम्स रायपुर के डायरेक्टर डॉ. अशोक जिंदल मंचन से विशेष रूप से प्रभावित नजर आए।
डॉ. जिंदल ने कार्यक्रम के बाद कहा कि उन्हें महाराष्ट्र मंडल रायपुर के कार्यों के बारे में जानकर खुशी हुई। उन्होंने बताया कि वे स्वयं 23 वर्षों तक पुणे में रहे हैं, इसलिए मराठी संस्कृति, परंपराओं और व्यवहार के बारे में अच्छी जानकारी रखते हैं। उन्होंने मंडल की सक्रियता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में सकारात्मक योगदान को सराहा।
कार्यक्रम में मराठी नाटक “मैं अनिकेत हूं” के मंचन ने समाज के विभिन्न पहलुओं को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

एम्स में मंचन की जताई इच्छा
नाट्य प्रस्तुति “मैं अनिकेत हूं” की सराहना करते हुए डॉ. जिंदल ने कहा, “यह प्रस्तुति बेहद प्रेरणादायक रही। मेरी कोशिश रहेगी कि इसका एक मंचन एम्स में भी जरूर किया जाए, ताकि वहां भी मरीजों और स्टाफ को यह संदेशमूलक नाटक देखने को मिले।” कार्यक्रम के समापन पर डॉ. जिंदल ने टी.एम. घाटे और सी.एस. पिल्लीवार के साथ मंच पर उपस्थित होकर सभी कलाकारों और सहयोगियों को पुरस्कार प्रदान किए और उनके कार्य की प्रशंसा की।