महिलाओं ने 15 लाख रुपये की अल्प पूंजी के साथ राज्य की प्रथम महिला नागरिक सहकारी बैंक की स्थापना की।
रायपुर । लक्ष्मी महिला नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित, रायपुर की 30वीं वार्षिक आमसभा मिलेनियम प्लाजा बैंक परिसर में आयोजित की गई। बैंक अध्यक्ष सत्यबाला अग्रवाल ने बैंक की नींव आदि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 1994 में कुछ महिलाओं ने 15 लाख रुपये की अल्प पूंजी के साथ राज्य की इस प्रथम महिला नागरिक सहकारी बैंक की स्थापना की। आज बढ़ते हुए लगभग 1,600 सदस्यों तक पहुंच गई है।
सीआरएआर 23.97 प्रतिशत रहा
बैंक के सहायक प्रबंधक संजय शर्मा ने बैंक की वर्ष 2023-24 की उपलब्धियों, वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तावित बजट व वार्षिक कार्यक्रमों की जानकारी दी। साथ ही बताया कि 31 मार्च 2024 को बैंक का अंश पूंजी 501.12 लाख, डिपाजिट 1,3623.21 लाख, ऋण एवं अग्रिम 7,826.28 लाख, कार्यशील पूंजी 17,201.80 लाख रुपये रही। बैंक का शुद्ध लाभ 24.17 लाख रुपये और सीआरएआर 23.97 प्रतिशत रहा। इस मौके पर बैंक उपाध्यक्ष सविता तराटे, संचालक ज्योति अग्रवाल, मधु पटले, प्रेरणा भंडारी, कुसुम सिंघानिया आदि उपस्थित रहे।