रायपुर । कलेक्टर ने नगर पालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत के आम निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा बैठक ली। निर्वाचन कार्य के लिए रिटर्निंग आफिसर, सहायक रिटर्निंग आफिसर, नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। बैठक में ये सभी अधिकारी शामिल हुए। कलेक्टर ने स्थानीय निर्वाचन की समीक्षा के दौरान कहा कि निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण बेहतर तरीके से लें। निर्वाचन ड्यूटी के दौरान प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ निर्वाचन कराएं।