Featuredअपडेटजागरूक करने जैसे कार्यताजा खबरप्रादेशिक-जिलासमाचार

रायगढ़ के जंगल में बेबी एलिफेंट की मस्ती, ड्रोन कैमरे में हुई कैद: पेट पर चढ़ने की कोशिश

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के जंगल से बेबी एलिफेंट की मस्ती से भरा एक हाथियों के दल का वीडियो सामने आया है। बारिश के बाद हाथी का दल जमीन पर लेटे हुए नजर आया। ड्रोन कैमरे में कैद हुई बड़े हाथी के पेट पर बेबी एलिफेंट चढ़ने की कोशिश कर रहा है, लेकिन नहीं चढ़ पाने से जमीन पर लोटकर मस्ती करते देखा गया।
हाथी दल की ड्रोन कैमरे से निगरानी
यह वीडियो धरमजयगढ़ वन मंडल का है। जहां हाथी ट्रैकर, हाथी मित्र दल और वन अमला लगातार हाथियों पर निगरानी रखे हुए हैं। तब छाल वन परिक्षेत्र के हाटी के जंगल में हाथी मित्र दल ने हाथी दल की ड्रोन कैमरे से निगरानी की। उन्हें एक दल में बेबी एलिफेंट मस्ती करते हुए नजर आया।
बारिश के बाद जंगल में हाथी मस्ती करते रहे, दल में बड़े और शावक मौजूद है।


ड्रोन कैमरे से की जा रही निगरानी
धरमजयगढ़ क्षेत्र में सोमवार को रुक-रुककर बारिश हो रही थी। इसके बाद कैमरे की नजर वहीं टिक गई। देखा गया कि पास में और भी छोटे शावक खड़े हैं। शावक जब बड़े हाथी के पेट पर नहीं चढ़ सका, तो जमीन पर लोटने लगा। पीछे से 2 बड़े हाथी भी आ गए। जानकारी के मुताबिक हाटी बीट में 7 हाथी का दल विचरण कर रहा है।

धरमजयगढ़ वन मंडल में 112 हाथी
सोमवार को विभागीय रिकार्ड के अनुसार धरमजयगढ़ वन मंडल में 112 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। इसमें नर 27, मादा 52 और शावक की संख्या 33 है। बारिश के दिनों में वन अमला की निगरानी बढ़ जाती है।
अक्सर इस मौसम में पुटू और अन्य वनोपज लेने के लिए ग्रामीण जंगल जाते हैं। ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से उन्हें मना किया जाता है। ग्रामीण हाथी प्रभावित क्षेत्र के जंगल में न जाए, इस पर नजर रखी जाती है।

समाज में कुछ बेहतर और उससे ज्यादा नवाचार की खबरे। व्यवसाय खबर डॉट कॉम का लक्ष्य नकारात्मक के बजाय सकारात्मक खबरों से समाज के हर वर्ग जागरूक किया जाय । पुरी कोशिश की सही और निष्पक्ष-मंथन के बाद खबरे वेबसाइट पर प्रकाशित हो।। पत्रकारिता से गहरा लगाव, सोच यही…

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *