रायपुर । बैंक आफ बड़ौदा ने छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ वेतन पैकेज के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। समझौते को चार दिसंबर को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा, डीजीपी अशोक जुनेजा की उपस्थिति में औपचारिक रूप दिया गया। इस अवसर पर बैंक आफ बड़ौदा के मुख्य रक्षा बैंकिंग सलाहकार, लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) रणबीर सिंह सलारिया, पीवीएसएम, वीएसएम और दिवाकर प्रसाद सिंह, महाप्रबंधक और जोनल प्रमुख, रायपुर जोन ने छत्तीसगढ़ पुलिस की ओर से एसआरपी कल्लूरी आइपीएस (आइजीपी- एडमिन) के साथ समझौता पत्र एक दूसरे को साझा किया।
विशेष सहायता का प्रविधान किया
इस कार्यक्रम में किसलय प्रसाद, डीजीएम और क्षेत्रीय प्रमुख, बैंक आफ बड़ौदा, रायपुर और बैंक एवं छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। बैंक आफ बड़ौदा ने इस पैकेज के साथ पुलिस जवानों के लिए 10 लाख रुपये का इनबिल्ट लाइफ इंश्योरेंस कवर और 130 लाख रुपये तक का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस आफर सहित मृतक के बच्चों की शिक्षा के लिए विशेष सहायता का प्रविधान किया है।