रायपुर। भारतीय कला, संस्कृति और नृत्य की विविध रंगत को एक मंच पर समेटते हुए झूम तराना महोत्सव का आयोजन 12 अगस्त को किया जाएगा। कार्यक्रम शाम 4:00 से 8:00 बजे तक पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, रायपुर में होगा।

यह भव्य आयोजन कृष्णा पब्लिक स्कूल, सरोना व भारत विकास परिषद, मुख्य शाखा रायपुर के तत्वावधान में, संकल्प शाखा के सह-आयोजन में हो रहा है। अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित इस सांस्कृतिक महोत्सव में देशभर के विभिन्न प्रदेशों से आए कलाकार अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां करेंगे।