अपडेटजागरूक करने जैसे कार्यताजा खबरसमाचारस्वास्थ्य

प्रदेश में ब्लड सेंटर्स होंगे फुल एक्टिव, अंचल तक पहुंचेगा ज़रूरतमंदों को रक्त

प्रदेश में ब्लड सेंटर्स होंगे फुल एक्टिव, अंचल तक पहुंचेगा ज़रूरतमंदों को रक्त

-ईट-राइट कैंपस के तहत अस्पतालों की कैंटीनों में सुधार
-मरीजों को मिलेगा स्वच्छ भोजन
-युवाओं को नशे से बचाने के लिए चलेगा विशेष अभियान
-त्योहारी सीजन में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता पर पैनी नजर-

रायपुर। प्रदेश में जनस्वास्थ्य को लेकर स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया के अध्यक्षता खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सचिव कटारिया ने सभी जिलों के ब्लड सेंटर्स और ब्लड स्टोरेज यूनिट्स की स्थिति की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अंचल इलाकों में रक्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी ब्लड सेंटर्स और ब्लड स्टोरेज यूनिट्स को शीघ्र संचालन में लाया जाएगा, ताकि रक्त की उपलब्धता किसी भी परिस्थिति में बाधित न हो। सचिव कटारिया ने राज्यभर में स्वास्थ्य और खाद्य सुरक्षा से जुड़ी व्यवस्थाओं पर जोर देते हुए सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि न केवल नकली दवाओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, बल्कि सुदूर क्षेत्रों में रक्त संग्रहण और स्वास्थ्य सेवाओं को भी दुरुस्त किया जाएगा।

औषधियों के गुणवत्ता परीक्षणों को बढ़ाया जाए
युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए भी अहम कदम उठाए गए हैं। सचिव ने नशीली दवाओं के विरुद्ध सतत निगरानी और कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए भी अधिकारियों को कहा कि औषधियों के गुणवत्ता परीक्षणों को और अधिक बढ़ाया जाए ताकि नकली दवाओं की समस्या को प्रभावी रूप से रोका जा सके।

फूड सेफ्टी और ईट-राइट कैंपस का सुधार
बैठक में खाद्य सुरक्षा और गुणवत्ता को लेकर भी गंभीर चर्चा की गई। सचिव ने कहा कि जिला अस्पतालों की कैंटीनों में सुधार किया जाएगा और उन्हें ईट-राइट कैंपस के तहत प्रमाणपत्र दिए जाएंगे, ताकि मरीजों को स्वच्छ और स्वास्थ्यवर्धक भोजन मिल सके। इसके अलावा, चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशालाओं के माध्यम से खाद्य पदार्थों की त्वरित जांच की जाएगी और आम जन को खाद्य सुरक्षा के बारे में जागरूक करने के लिए अभियान चलाए जाएंगे।

खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान
त्योहारी सीजन के मद्देनजर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता पर कड़ी नजर रखी जाएगी। सचिव ने निर्देश दिए कि राज्य और राज्य के बाहर से आने वाले खाद्य पदार्थों की नियमित जांच की जाए, और हर प्रकार के खाद्य पदार्थों का नमूना परीक्षण किया जाए।

सुरक्षित खाद्य और औषधियों की उपलब्धता पर दे जोर

सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे जनस्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए अपने कार्यों में पूरी जिम्मेदारी और सजगता के साथ काम करें, ताकि राज्य के हर नागरिक को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण खाद्य और औषधियां उपलब्ध हो सकें। बैठक में खाद्य एवं औषधि प्रशासन के नियंत्रक दीपक अग्रवाल और समस्त जिलों के सहायक औषधि नियंत्रक, औषधि निरीक्षक, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी भी मौजूद थे।

समाज में कुछ बेहतर और उससे ज्यादा नवाचार की खबरे। व्यवसाय खबर डॉट कॉम का लक्ष्य नकारात्मक के बजाय सकारात्मक खबरों से समाज के हर वर्ग जागरूक किया जाय । पुरी कोशिश की सही और निष्पक्ष-मंथन के बाद खबरे वेबसाइट पर प्रकाशित हो।। पत्रकारिता से गहरा लगाव, सोच यही…

1 Comment

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *