अपडेटताजा खबरव्यापारी एसोसिएशनसमाचार

कैट टीम ने रोवर रेंजर के रोवर अवार्ड प्राप्तकर्ता मंत्रीप्त कौर संधू एवं देवाशीष माखीजा का सम्मान किया

52वें राष्ट्रपति स्काउट/गाइड/रोवर/रेंजर पुरस्कार प्रमाणपत्र वितरित किए

रायपुर।52वें राष्ट्रपति स्काउट एवं गाइड पुरस्कार समारोह में रोवर रेंजर के रोवर अवार्ड प्राप्तकर्ता मंत्रीप्त कौर संधू एवं देवाशीष माखीजा ने रायपुर सहित प्रदेश को गौरवान्वित किया। गुरुवार को कैट टीम ने रोवर रेंजर के रोवर अवार्ड प्राप्तकर्ता मंत्रीप्त कौर संधू एवं देवाशीष माखीजा का स्वागत सम्मान किया।

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) के सदस्य अमर पारवानी ने बताया कि 22 जुलाई को राष्ट्रपति मुर्मु ने राष्ट्रपति भवन में वर्ष 2018 -21 के लिए 52वें राष्ट्रपति स्काउट/गाइड/रोवर/रेंजर पुरस्कार प्रमाणपत्र वितरित किए। समारोह में कुल 16 स्काउट, गाइड, रोवर और रेंजर्स को उनके अनुशासन, सामाजिक सेवाकार्यता और नेतृत्व के लिए सम्मानित किया गया।

जिसमें छत्तीसगढ के मंत्रीप्त कौर संधू एवं देवाशीष शामिल रहे। श्री पारवानी ने कहा कि इस 52वें राष्ट्रपति स्काउट एवं गाइड पुरस्कार राष्ट्र और समाज के लिए समर्पित जीवन सबसे सर्वोत्तम जीने का मार्ग है। उन्होंने स्काउट एवं गाइड की संस्थाओं की सराहना की, जो युवा वर्ग में राष्ट्रभक्ति, नैतिक मूल्यों तथा निस्वार्थ सेवा का नैतिक बीजारोपण करती हैं। साथ ही उन्होंने महिलाओं की भूमिका की बराबरी को विशेष रूप से महत्व दिया। राष्ट्रीय स्तर का नेटवर्क विकसित करने तथा पूरी दुनिया में मैत्री और सहयोग के प्रसार के लिए अपने समकक्ष संगठनों के साथ जुड़ने में सफलता के लिए स्काउट और गाइड आंदोलन की सराहना की।

कार्यक्रम में कैट एवं युवा कैट के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इनमें परमानन्द जैन, सुरिन्द्रर सिंह, भरत जैन, कैलाश खेमानी, अवनीत सिंह, रतनदीप सिंह, भरत भूषण गुप्ता, मधु अरोरा, प्ररेणा भटट, प्रीतपाल सिंह बग्गा, महेश खिलोसिया, सूरज उपाध्याय, नाथूलाल धनवानी, सतीश श्रीवास्तव, मोहन वर्ल्यानी, नागेन्द्र तिवारी, शंकर बजाज, राजेन्द्र खटवानी, विक्रांत राठौर, नरेश माखीजा, सर्वेश दौलतानी, शैलेन्द्र शुक्ला, प्रकाश कोसारकर, हिमांशु वर्मा, रोहित पटेल, बीएस परिहार, कोकण कुण्डु, बीपी आहुजा एवं प्रकाश माखीजा उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *