रोड रेस का आयोजन 1 अगस्त को प्रातः 5 बजे से नया रायपुर के सेक्टर-21 में किया जाएगा
रायपुर। सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित फॉर ईस्ट जोन स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन 31 जुलाई से 4 अगस्त 2025 तक कृष्णा पब्लिक स्कूल, सरोना, रायपुर में होगा। इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, मेघालय, मणिपुर सहित पूर्वोत्तर भारत के विभिन्न राज्यों से प्रतिभागी भाग लेंगे। प्रतियोगिता में क्वाड और इनलाइन दोनों प्रकार की स्पर्धाएं होंगी, जिसमें हर प्रतिभागी अधिकतम दो रेस में हिस्सा ले सकता है।
This is also interesting news
उद्घाटन समारोह शाम 5 बजे फ्लडलाइट में होगाप्रतियोगिता के तकनीकी पर्यवेक्षक के रूप में किशोर भंडारी और शर्मा को सीबीएसई स्पोर्ट्स डायरेक्टर मंजित सिंह द्वारा नियुक्त किया गया है। उद्घाटन समारोह 31 जुलाई को शाम 5 बजे केपीएस सरोना के प्रांगण में फ्लडलाइट में होगा। रोड रेस का आयोजन 1 अगस्त को प्रातः 5 बजे से नया रायपुर के सेक्टर-21 में किया जाएगा।
नरेंद्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारी भी आमंत्रितइस आयोजन में नरेंद्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारी भी आमंत्रित हैं। जिसमें प्रमुख रूप से राष्ट्रीय पदाधिकारी डॉ. राकेश मिश्रा, राजकुमार शर्मा, अंजनी शर्मा , डोमार साहू ,छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र मोदी विचार मंच नीरज पाण्डेय, मिथुन मंडल, धीरज शर्मा प्रतियोगिता का संचालन केपीएस के खेल प्रभारी प्रताप देवांगन के नेतृत्व में हो रहा है। आयोजन समिति में स्वागत, स्वास्थ्य, यातायात, रिजल्ट आदि के लिए अलग-अलग समितियाँ गठित की गई हैं। कार्यक्रम में स्कूल की प्राचार्या अर्चना मिश्रा, डायरेक्टर अपर्णा त्रिपाठी व अन्य शिक्षकगण सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।