रायपुर । प्रदेशभर के युवाओं को स्टार्टअप से जोड़ने के लिए राजधानी रायपुर में नगर निगम द्वारा शहर के कलेक्ट्रेट मल्टीलेवल पार्किंग और आइएसबीटी में नया स्टार्टअप सेंटर बनाया जाएगा। जोकि सेंटर इन्क्यूबेशन कम कोवर्किंग सेंटर की तर्ज पर कार्य करेगा। इसके लिए निगम द्वारा पांच करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस प्रस्ताव को एमआइसी में शामिल किया था, जिसके बाद स्थल का चयन कर कार्य प्रारंभ किया गया है। यहां पर युवाओं को स्टार्टअप का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। साथ ही काम करने का अवसर भी मिलेगा। वहीं, जयस्तंभ चौक मल्टलेवल पार्किंग में बना स्टार्टअप सेंटर अब युवाओं के उड़ाने भरने के लिए तैयार है। इसका कार्य अंतिम चरण पर पहुंच चुका है।
अंतिम चरण में पहुंचा कार्य
जयस्तंभ चौक मल्टीलेवल पार्किंग के तृतीय तल पर नगर निगम रायपुर द्वारा बनाए गए स्टार्टअप सेंटर में क्रेडाई द्वारा भी सहयोग किया गया है। इसमें क्रेडाई की टीम ने 12 लाख रुपये खर्च किए हैं। क्रेडाई द्वारा यहां पर स्क्रीन, गेट, रिसेप्शन काउंटर, लाइटिंग, कारपेट ग्रास सहित अन्य सामग्री उपलब्ध कराई है। इसके अलावा सीएसआइडीसी के माध्यम से यहां पर एसी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। ताकि गर्मी के दिनों में इस जगह का उपयोग करने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। निगम अधिकारियों के अनुसार इस स्थल को सर्वसुविधा युक्त बनाने के लिए सीएसआर सहित स्पांसरशिप के माध्यम से कार्य कराए गए हैं।
30 को मिला दिया जाएगा प्रशिक्षण
स्टार्टअप के क्षेत्र में महिलाओं को प्रशिक्षित करने के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था, जिसमें 300 महिलाओं के आवेदन प्राप्त हुए। वहीं, 30 महिलाओं का चयन कर विषय विषेषज्ञों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। महिलाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए मुख्य रूप से यू क्लीन की गुंजन तनेजा, गूगल से नुपुर वर्मा, वी फाउंडर सर्कल से भावना भटनागर, मैत्री स्कूल से रजत मिश्रा, इंटोरेट से अनन्या नारंग, फ्लिपकार्ट प्लस से कंचन मिश्रा, डाक्टर वैद्य से अर्जुन वैद्य, डंजो से अंकुर अग्रवाल शामिल हुए। इनके द्वारा चयनित 30 महिलाओं को निश्शुल्क आनलाइन प्रशिक्षण दिया गया।