कंपनी प्रबंधन को सौंपा 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन,
-कर्मचारी नेताओं ने कहा कि सेवानिवृत्तों को न तो दवाई मिल पा रहा
रायपुर। नव गठित छत्तीसगढ़ विद्युत सेवानिवृत्त कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने अपनी स्थापना के 10 दिनों के भीतर ही सेवानिवृत्तों की समस्याओं को लेकर 1 घंटे का अनूठा सांकेतिक प्रदर्शन कर सभा की। सर्वप्रथम ठीक 11 बजे कंपनी द्वार पर हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर श्री गणेश आरती, हनुमान चालीसा व आरती का पाठ कर अपने अभियान की विधिवत शुरुआत की।

प्रबंधन के संज्ञान में इसके बाद भी ठोस कदम नहीं
महासंघ के जगजीत वालिया के संचालन में अभियंता पीएन सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री अरुण देवांगन, प्रदेश महामंत्री पुनारद राम साहू और संजय चौधरी ने सभा को संबोधित किया। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि कंपनी प्रशासन की गलत नीतियों के कारण सेवानिवृत्तों को न तो दवाई मिल पा रहा है और न सामान्य खून पेशाब जांच हो पा रहा है, इस ओर पूर्व में ही पत्र के द्वारा प्रबंधन के संज्ञान में लाए जाने के बावजूद उचित कदम नहीं उठाए जाने से बाध्य होकर सेवानिवृत्त महासंघ प्रदर्शन को मजबूर हुई।
एक सप्ताह के भीतर सुधार करने का दिया आश्वासन
महासंघ की तरफ से इन मांगों का ज्ञापन महाप्रबंधक मानव संसाधन श्री परियल को सौंप कर कार्यवाही पर चर्चा की। श्री परियल ने एक सप्ताह के भीतर हॉस्पिटल की व्यवस्था सुधार करने का आश्वासन दिया। प्रबंधन की ओर से उपमहाप्रबंधक औद्योगिक संबंध गोपाल खंडेलवाल और कल्याण अधिकारी टिंकू शर्मा भी उपस्थित रहे।