अपडेटजागरूक करने जैसे कार्यताजा खबरसमाचार

“सीजीएमएसी (CGMAC) के एमडी पद्मिनी साहू को हटाया : नए प्रभार के तौर पर अग्रवाल नियुक्त”

रायपुर। सरकार ने छत्तीसगढ़ मेडिकल कार्पोरेशन (सीजीएमएससी) की एमडी पद्मिनी भोई साहू को हटा दिया है। उनके स्?थान पर रितेश कुमार अग्रवाल को कार्पोरेशन का नया एमडी बनाया गया है। राज्य सरकार ने आज प्रदेश के नौ से ज्?यादा आईएएस अफसरों के प्रभार में फेरदबल किया है। इसमें सीपीआर रवि मित्तल का नाम भी शामिल हैं। श्री मित्तल को मुख्यमंत्री सचिवालय में संयुक्त सचिव पदस्थ किया गया है। श्री मित्तल आयुक्त, जनसंपर्क और मुख्य कार्यपालन अधिकारी संवाद के पद पर बने रहेंगे।


सरकार ने खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की सचिव रीना बाबा साहेब कंगाले को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन और पुनर्वास विभाग, पदेन राहत व पुनर्वास आयुक्त, आयुक्त, भू-अभिलेख का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अविनाश चम्पावत को सचिव सामान्य प्रशासन विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए जनशिकायत निवारण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

प्रभात मलिक को संयुक्त सचिव, सुशासन एवं अभिसरण विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। उनके बाकी प्रभार यथावत रखे गए हैं। इसी तरह जयश्री जैन को उप सचिव, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है। दीपक कुमार अग्रवाल को नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव, लोक आयोग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। सीजीएमएसी से हटाई गई पद्मिनी भोई साहू को संचालक, कोष एवं लेखा पदस्थ किया गया है। साथ ही संचालक, पेंशन एवं पंजीयक, फर्म एवं संस्थाएं का अतिरिक्त सौंपा गया है।

वहीं, राजभवन में उप सचिव हिना अनिमेष नेताम को संचालक, आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान पदस्थ किया गया है। अश्वनी देवांगन को मिशन संचालक, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बनाया गया है। उन्हें संचालक, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

समाज में कुछ बेहतर और उससे ज्यादा नवाचार की खबरे। व्यवसाय खबर डॉट कॉम का लक्ष्य नकारात्मक के बजाय सकारात्मक खबरों से समाज के हर वर्ग जागरूक किया जाय । पुरी कोशिश की सही और निष्पक्ष-मंथन के बाद खबरे वेबसाइट पर प्रकाशित हो।। पत्रकारिता से गहरा लगाव, सोच यही…

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *