अपडेटजागरूक करने जैसे कार्यताजा खबरव्यापारी एसोसिएशन

चेंबर प्रतिनिधिमंडल ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को सौंपा 21 सूत्रीय ज्ञापन

जीएसटी सरलीकरण को लेकर व्यापारियों की समस्याएं रखीं

नई दिल्ली, 28 अगस्त 2025 — चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से नई दिल्ली स्थित नॉर्थ ब्लॉक में मुलाकात कर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) सरलीकरण से जुड़ा 21 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

एचएसएन कोड निर्धारित करने की भी मांग की गई

ज्ञापन में अपील की समय-सीमा बढ़ाने, ई-वे बिल में छोटी त्रुटियों पर भारी दंड समाप्त करने, ITC ब्लॉकिंग से पहले व्यापारी को सफाई का अवसर देने, और नोटिस व्हाट्सएप पर भेजने जैसी व्यापारियों के हित में मांगें रखी गईं। साथ ही सीमेंट, प्लाईवुड, इलेक्ट्रॉनिक्स, रेडीमेड वस्त्र, खाद्य पदार्थों आदि पर जीएसटी दर घटाने और होली में उपयोग होने वाले गुलाल के लिए अलग एचएसएन कोड निर्धारित करने की भी मांग की गई।

क्रेडिट कार्ड सुविधा की आवश्यकता जताई

चेंबर संरक्षक श्रीचंद सुंदरानी ने धारा 71 के दुरुपयोग पर चिंता जताई, जबकि कार्यकारी अध्यक्ष राजेश वासवानी ने एमनेस्टी स्कीम लागू करने, ट्रिब्यूनल गठन, जीएसटी पर ब्याज दर में कटौती और टैक्स भुगतान के लिए यूपीआई व क्रेडिट कार्ड सुविधा की आवश्यकता जताई।

वित्त मंत्री ने ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस अवसर पर चेंबर संरक्षक श्रीचंद सुंदरानी, प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी, कोषाध्यक्ष निकेश बरडिया, सलाहकार लाभचंद बाफना,निकेश बरडिया, लाभचंद बाफना, चेतन तारवानी, राधाकिशन सुंदरानी, ललित जयसिंघ, जसप्रीत सलूजा, सीए रवि ग्वालानी और सीए विकास भी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *