ताजा खबरअपडेटसमाचार

छत्तीसगढ़ को मिला पहला राष्ट्रीय राजमार्ग टनल, 12 महीनों में निर्माण कार्य पूर्ण

यह 2.79 किलोमीटर लंबी सुरंग रायपुर–विशाखापट्टनम आर्थिक गलियारे (NH-130CD) का हिस्सा

रायपुर, 04 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ ने बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने केवल 12 महीनों में राज्य की पहली राष्ट्रीय राजमार्ग सुरंग (लेफ्ट हैंड साइड) का निर्माण पूरा कर लिया है। यह 2.79 किलोमीटर लंबी सुरंग रायपुर–विशाखापट्टनम आर्थिक गलियारे (NH-130CD) का हिस्सा है, जिसे अभनपुर परियोजना कार्यान्वयन इकाई द्वारा तैयार किया गया है।

राज्यों के बीच संपर्क को नया आयाम मिलेगा

यह ट्विन टनल परियोजना जब पूरी होगी, तब रायपुर से विशाखापट्टनम की यात्रा और भी आसान व तेज़ हो जाएगी। साथ ही व्यापार, पर्यटन और राज्यों के बीच संपर्क को नया आयाम मिलेगा।मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस उपलब्धि को छत्तीसगढ़ के विकास की दिशा में एक मील का पत्थर बताया।

भारत के संकल्प की दिशा में एक बड़ा कदम

उन्होंने कहा कि सड़क अधोसंरचना प्रदेश की प्रगति की रीढ़ है और यह टनल भविष्य में सामाजिक–आर्थिक बदलाव का माध्यम बनेगी। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी और NHAI टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह परियोजना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प की दिशा में एक बड़ा कदम है।

समाज में कुछ बेहतर और उससे ज्यादा नवाचार की खबरे। व्यवसाय खबर डॉट कॉम का लक्ष्य नकारात्मक के बजाय सकारात्मक खबरों से समाज के हर वर्ग जागरूक किया जाय । पुरी कोशिश की सही और निष्पक्ष-मंथन के बाद खबरे वेबसाइट पर प्रकाशित हो।। पत्रकारिता से गहरा लगाव, सोच यही…

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts