ताजा खबरअपडेटजागरूक करने जैसे कार्यसमाचार

छत्तीसगढ़ नए मुख्य सचिव विकास शील बनाए गए: जीएडी ने जारी किया आदेश, इस दिन संभालेंगे पदभार

रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के 1994 बैच के आईएएस विकास शील राज्य के नए मुख्य सचिव होंगे। विकास शील को मुख्य सचिव बनाए जाने का आदेश गुरुवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी कर दिया है। वे अमिताभ जैन का स्थान लेंगे। विकास शील 30 सितंबर को दोपहर बाद पदभार ग्रहण करेंगे।

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से बुलाया गया वापस

विकासशील एशियन डेवलपमेंट बैंक के कार्यकारी अधिकारी की भूमिका निभा थे। उन्हें वहां से वापस बुलाया गया है। अफसरों के अनुसार विकास शील एक-दो दिनों में रायपुर आ जाएंगे। विकास शील जून 2029 तक सेवा में रहेंगे। इस तरह विकास शील का कार्यकाल करीब 33 महीने का होगा।

मूलत: उत्तराखंड के रहने वाले हैं विकास शील

छत्तीसगढ़ के नए मुख्य सचिव विकास शील का पूरा नाम विकास शील गुप्ता है। वे मूल रुप से उत्तराखंड के रहने वाले हैं।  विकासशील इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं। उनके पास इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में  बीई और एमई की डिग्री है।

पत्नी भी आईएएस अफसर

विकासशील की पत्नी निधि छिब्बर भी आईएएस अफसर हैं। निधि छिब्बर भी 1994 बैच की आईएएस हैं। वे भी अभी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। 

पांच आईएएस अफसरों को सुपरसीड

विकास शील छत्तीसगढ़ कैडर के पांच आईएएस अधिकारियों को सुपरसीड करके मुख्य सचिव बनेंगे। इनमें से रेणु पिल्ले, सुब्रत साहू और अमित अग्रवाल एक से तीन बैच तक सीनियर हैं। तो बैचवाइज सीनियरिटी की बात करें तो 94 बैच में सबसे उपर ऋचा शर्मा हैं, उनके नीचे निधि छिब्बर। खैर बैचवाइज सीनियरिटी एक बार चल जाता है। जूनियर को चीफ सिकरेट्री बनाने के बाद सीनियर अफसरों को मंत्रालय से बाहर शिफ्थ करने की परंपरा पूरे देश में रही हैं।

Vikas sheel  राज्य के 13वें मुख्य सचिव

आईएएस विकास शील छत्तीसगढ़ के 13वें मुख्य सचिव होंगे। अरुण कुमार राज्य के पहले मुख्य सचिव थे। सुयोग्य कुमार मिश्रा, एके विजयवर्गीय, आरपी बगई, शिवराज सिंह, पी.जाय उम्मेन,  सुनील कुमार, विवेक ढांढ, अजय सिंह, सुनील कुजूर, आरपी मंडल के बाद अमिताभ जैन मुख्य सचिव बनाए गए थे।

समाज में कुछ बेहतर और उससे ज्यादा नवाचार की खबरे। व्यवसाय खबर डॉट कॉम का लक्ष्य नकारात्मक के बजाय सकारात्मक खबरों से समाज के हर वर्ग जागरूक किया जाय । पुरी कोशिश की सही और निष्पक्ष-मंथन के बाद खबरे वेबसाइट पर प्रकाशित हो।। पत्रकारिता से गहरा लगाव, सोच यही…

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts