अपडेटएजुकेशनताजा खबरप्रादेशिक-जिलासमाचार

छत्तीसगढ़ के लाल सोमेश कश्यप ने दिल्ली ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, गांव मल्दा का नाम किया रोशन

पिता बोल- राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करें

नईदिल्ली/हसौद (सक्ति)। छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले के हसौद तहसील अंतर्गत ग्राम मल्दा निवासी सोमेश कश्यप, पुत्र चंद्रशेखर कश्यप, ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले और प्रदेश का मान बढ़ाया है। उन्होंने हाल ही में संपन्न हुई 36वीं दिल्ली राज्य ताइक्वांडो आईटीएफ चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

सोमेश की मेहनत और लगन रंग लाई
सोमेश की सफलता को लेकर उनके पिता चंद्रशेखर कश्यप ने कहा, यह हमारे लिए गर्व का क्षण है। सोमेश की मेहनत और लगन रंग लाई है। हम चाहते हैं कि वह आगे भी ऐसे ही परिश्रम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करे।

विरोधियों को दी कड़ी टक्कर
यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता त्यागराज इंदौर स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित की गई थी, जिसमें देशभर से विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सोमेश ने मेल इंडिविजुअल स्पर्शरिंग – 7 वर्ष आयु वर्ग एवं 17 किलोग्राम भार वर्ग में दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए विरोधियों को कड़ी टक्कर दी और विजयी बनकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

पीएम केंद्रीय विद्यालय में करते है सोमेश पढ़ाई
सोमेश वर्तमान में पीएम केंद्रीय विद्यालय, आरके पुरम, नई दिल्ली में अध्ययनरत हैं और ताइक्वांडो की नियमित प्रशिक्षण भी ले रहे हैं। उनकी इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय प्रशासन, शिक्षकों, परिजनों, खेल प्रशिक्षकों एवं समस्त ग्रामवासियों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी है। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने भी सोमेश के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह सफलता अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगी।

यह प्रतियोगिता त्यागराज इंदौर स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित हुई, जिसमें सोमेश ने मेल इंडिविजुअल स्पर्शरिंग 7 वर्ष में 17 किलोग्राम वर्ग में भाग लेकर अपने कौशल का प्रदर्शन किया और बेहतरीन प्रदर्शन करते गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पीएम केंद्रीय विद्यालय आरके पुरम सहित सभी शुभचिंतकों ने बधाई व उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *