अपडेटजागरूक करने जैसे कार्यताजा खबरसमाचार

चीन के सस्ते और घटिया सामान भारतीय अर्थ व्यवस्था के लिए खतरा: स्वदेशी जागरण मंच

रायपुर। स्वदेशी जागरण मंच ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी उत्पादों की खरीद-बिक्री को राष्ट्र सेवा मानने के आह्वान का स्वागत करते हुए इसे देश की आर्थिक, सांस्कृतिक और रणनीतिक सुरक्षा के लिए आवश्यक बताया।
मंच के प्रांत संयोजक जगदीश पटेल, अर्थशास्त्री डॉ. रवीन्द्र ब्रह्मे, दिनेश पाटिल और अनुराग पांडे ने स्वदेशी भवन रायपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह विचार व्यक्त किए।


दुश्मन की अर्थव्यवस्था को मजबूत नहीं करना चाहिए मंच स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान के तहत छत्तीसगढ़ में रविवार शाम 4 बजे रायपुर के जयस्तंभ चौक पर शंखनाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जो स्वदेशी आंदोलन को जन-जन तक पहुंचने का प्रतीकात्मक कदम होगा। वहीं बल्कि मंच का कहना है कि सीमा पर हमारे सैनिकों की तैनाती के बावजूद, हमें अपने धन से दुश्मन की अर्थव्यवस्था को मजबूत नहीं करना चाहिए।

स्वदेशी सुरक्षा व स्वावलंबन अभियान की शुरुआत
स्वदेशी जागरण मंच ने 12 जून से स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य देशभर में स्वदेशी उत्पादों के उपयोग, घरेलू उत्पादन को प्रोत्साहन और आर्थिक आत्मनिर्भरता के लिए जनजागरूकता फैलाना है।

व्यापारियों को हाशिए पर धकेल रहे हैं
अमेज़न-फ्लिपकार्ट लाखों छोटे व्यापारियों को हाशिए पर धकेल रहे
मंच ने अमेज़न, वॉलमार्ट फ्लिपकार्ट जैसे बड़े विदेशी ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों को 21वीं सदी की ईस्ट इंडिया कंपनी बताते हुए कहा कि ये लाखों छोटे व्यापारियों को हाशिए पर धकेल रहे हैं और नियमों की अनदेखी कर एकाधिकार स्थापित करने में लगे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *