अपडेटताजा खबरदिल्लीसमाचार

उपराष्ट्रपति पद के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने दीपक ने पीएम को लिखा पत्र, छत्तीसगढ़ को मिले प्रतिनिधित्व

रायपुर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद देश में नए उपराष्ट्रपति की नियुक्ति की प्रक्रिया तेज हो गई है। राजनीतिक हलकों में संभावित नामों पर अटकलें शुरू हो चुकी हैं।

इस बीच छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मांग की है कि उपराष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ के किसी वरिष्ठ नेता को सौंपी जाए। अपने पत्र में दीपक बैज ने पूर्व राज्यपाल और भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश बैस का नाम विशेष रूप से प्रस्तावित किया है।

केंद्र सरकार में पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं
उन्होंने लिखा कि छत्तीसगढ़ जैसे बड़े राज्य को लंबे समय से केंद्र सरकार में पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं मिला है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य की 11 में से 10 लोकसभा सीटें भाजपा के पास होने के बावजूद, केवल एक नेता को ही केंद्रीय मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री स्तर की जिम्मेदारी मिली है।

ऐसे में यह न्यायसंगत होगा कि उपराष्ट्रपति जैसा गरिमामय पद छत्तीसगढ़ को दिया जाए। दीपक बैज ने अपने पत्र में रमेश बैस के राजनीतिक और प्रशासनिक अनुभव को देश के लिए लाभकारी बताया है। उनके पास संसद और प्रशासन दोनों का गहरा अनुभव है, जो उपराष्ट्रपति पद के लिए उन्हें एक योग्य उम्मीदवार बनाता है।

राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज
बैज के इस पत्र के बाद छत्तीसगढ़ में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। जहां भाजपा खेमे में रमेश बैस का नाम प्रमुखता से सामने आ रहा है, वहीं कांग्रेस की यह रणनीति राज्य को राष्ट्रीय मंच पर अधिक मजबूती से प्रस्तुत करने की कोशिश मानी जा रही है।

समाज में कुछ बेहतर और उससे ज्यादा नवाचार की खबरे। व्यवसाय खबर डॉट कॉम का लक्ष्य नकारात्मक के बजाय सकारात्मक खबरों से समाज के हर वर्ग जागरूक किया जाय । पुरी कोशिश की सही और निष्पक्ष-मंथन के बाद खबरे वेबसाइट पर प्रकाशित हो।। पत्रकारिता से गहरा लगाव, सोच यही…

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *