रायपुर।
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर आज टाटीबंध स्थित एम्स गेट नंबर 4 के सामने देवभोग मिल्क पार्लर संघ ने ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम का आयोजन देवभोग मिल्क पार्लर कल्याण संघ द्वारा किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भाग लिया। ध्वजारोहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष शिव दत्ता जी रहे।

हमें देश के निर्माण में भूमिका निभानी चाहिए
इस अवसर पर शिव दत्ता ने अपने संबोधन में कहा, स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि हमारे कर्तव्यों की याद दिलाने वाला दिन है। हमें देश के निर्माण में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम और जय हिंद के नारों से देशभक्ति का माहौल और भी प्रबल कर दिया। यह आयोजन क्षेत्र में उत्साह और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक बनकर उभरा और स्थानीय नागरिकों ने इसे सराहा।

झंडारोहण कर राष्ट्रगान किया प्रस्तुत
उनके साथ विशेष रूप से जिला महामंत्री रोहित कर्ण जी, जिला मंत्री आशीष सिन्हा, पंकज दुबे सहित कई सदस्य कार्यक्रम में मौजूद रहे। उपस्थित अतिथियों ने झंडारोहण कर राष्ट्रगान प्रस्तुत किया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।