रायपुर से कोलकाता, बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली, चेन्नई फ्लाइट विलंब रवाना किया गया
फोटो:- रायपुर एयरपोर्ट डिस्पले बोर्ड।
छत्तीसगढ़(रायपुर)।रायपुर एयरपोर्ट के रनवे में तकनीकी खराबी की वजह से आसमान में कई विमान घंटों भर चक्कर लगाते रहे। रायपुर एयरपोर्ट से सिग्नल नहीं मिलने के बाद मुंबई-रायपुर फ्लाइट और पुणे-रायपुर की फ्लाइट को नागपुर में ही लैंडिंग कराई गई। इधर, दिल्ली-रायपुर फ्लाइट की भुवनेश्वर में आपात लैंडिंग कराई गई है। रायपुर एयरपोर्ट पर रनवे पर सुधार कार्य किया जा रहा है। हालांकि इन फ्लाइटों में कितने यात्री थे इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। जानकारी के अनुसार विभिन्न गंतव्यों से उड़ान भरने वाली फ्लाइटें अपनी निर्धारित समय से काफी विलंब से रवाना हुई। इसमें रायपुर से कोलकाता, बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली, चेन्नई फ्लाइट विलंब रवाना किया गया। हालांकि एयरपोर्ट अथारिटी से इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
डायवर्ट होने का मचता रहा हल्ला
विमानों की आवाजाही के विलंब होने को लेकर विभिन्न तरह की चर्चाएं होती रही। इसे रनवे की तकनीकी दिक्कतों से जोड़कर भी देखा जा रहा था, हालांकि इस बारे में किसी तरह की अधिकृत पुष्टि नहीं हो पाई है। वहीं कुछ फ्लाइट के डायवर्ट होने का हल्ला भी मचता रहा
फ्लाइट देरी होने से यात्रियों हुई परेशानी
कोलकाता से रायपुर आ रहे नायक ने बताया कि रात 8.30 बजे निर्धारित लैंडिंग बताई गई थी, लेकिन रायपुर रात 11:30 बजे पहुंचे। इसके कारण रायपुर से झारसुगुड़ा के लिए ट्रेन नहीं मिल पाई। इसके कारण हमें परेशान होना पड़ रहा है। शुक्रवार की रात रायपुर में ही गुजरना पड़ेगा। झारसुगड़ा के लिए ट्रेन नहीं मिल रहा है।