अपडेटजागरूक करने जैसे कार्यताजा खबरसमाचारसमाज

बेटी के फैसले से पिता नाराज, परिवार के सम्मान के लिए छपवा दिया शोक पत्र

यह घटना आसींद उपखंड के सरेरी गांव की है बोले- हमने उसे मृत समझ लिया

राजस्थान भीलवाड़ा में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने अपनी जीवित बेटी को ‘मृत’ घोषित कर उसका शोक संदेश छपवा दिया.Father is upset with daughter’s decision, got condolence letter printed to honor the family

बेटी ने परिजनों की मर्जी के खिलाफ प्रेम विवाह किया था, जिसके बाद नाराज पिता ने न सिर्फ शोक पत्र बांटे, बल्कि 12 दिन की शोक बैठक और द्वादशा का आयोजन भी किया.

पूरे इलाके को हैरान कर दिया है. यहां एक पिता ने अपनी जीवित बेटी को ‘मृत’ घोषित कर दिया, सिर्फ इसलिए क्योंकि उसने शादी के बाद पति के रिश्तेदार से प्रेम संबंध कर शादी कर ली थी. पिता ने बाकायदा बेटी के नाम की शोक पत्रिका छपवाई, जिसमें उसके ‘स्वर्गवास’ की तारीख और द्वादशा का कार्यक्रम छपा था. 

जानकारी के अनुसार, यह घटना आसींद उपखंड के सरेरी गांव की है. यहां भैरू लाल जोशी नाम के व्यक्ति ने यह कदम अपनी बेटी के प्रेम विवाह के बाद उठाया. भैरू लाल जोशी ने अपनी बेटी पूजा की शादी गांव के ही युवक से लाखों रुपये खर्च कर 25 अप्रैल 2025 को करवाई थी, लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही पूजा अपने पति के रिश्तेदार के संपर्क में आई और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए. इसके बाद पूजा ने घर छोड़ दिया और लव मैरिज कर ली.

पूजा के इस कदम से आहत पिता भैरू लाल ने उसे अपने परिवार के लिए ‘मृत’ घोषित कर दिया. हालात तब और बिगड़ गए, जब पुलिस ने पूजा को थाने बुलाया, जहां उसने अपने पिता के खिलाफ ही बयान दर्ज करवा दिए. 

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *