लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला रहे मुख्य अतिथि, जनसंपर्क विभाग की चुनौतियों को रेल मंत्री तक पहुँचाने का दिया आश्वासन
कोटा।
भारतीय रेलवे के इतिहास में पहली बार आयोजित अखिल भारतीय रेलवे जनसंपर्क सेमिनार का भव्य आयोजन शनिवार को कोटा के मेनाल रेलवे ऑफिसर्स क्लब में संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने रेलवे के जनसंपर्क विभाग की भूमिका को “जनता और सरकार के बीच विश्वास का सेतु” बताते हुए इसकी सराहना की।

परिचयात्मक वीडियो भी प्रस्तुत किया गयाकार्यक्रम का शुभारंभ श्री बिरला के स्वागत और पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक, कोटाअनिल कालरा सहित विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन हुआ। श्री कालरा ने अपने स्वागत भाषण में जनसंपर्क विभाग की सक्रिय भूमिका और सेवाओं की प्रशंसा की। कार्यक्रम के दौरान विभाग का एक परिचयात्मक वीडियो भी प्रस्तुत किया गया, जिससे जनसंपर्क कर्मियों की बहुआयामी जिम्मेदारियों का परिचय मिला।
वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी श्री कमल जोशी द्वारा जनसंपर्क कैडर की संरचना, कार्यप्रणाली एवं समस्याओं को विस्तार से प्रस्तुत किया गया।
अपने संबोधन में श्री ओम बिरला ने कहा,
“रेलवे जनसंपर्क विभाग की मांगें एवं उनकी कैडर से जुड़ी कठिनाइयों को रेल मंत्री तक पहुँचाया जाएगा।”
उन्होंने विभागीय समस्याओं के समाधान का सकारात्मक आश्वासन भी दिया।
इसके बाद मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न भेंट किया गया और कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
इसके उपरांत आयोजित सेमिनार सत्र में देशभर से आए वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी, प्रचार निरीक्षक और अन्य अधिकारियों ने अपने अनुभव साझा किए और कैडर सुधारों पर व्यावहारिक सुझाव रखे। यह विचार सत्र विभाग की कार्यक्षमता बढ़ाने और भविष्य की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण साबित हुआ।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिल कालरा, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री ललित कुमार धुरंधर, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ जैन, मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री किशोर पटेल, नेता प्रतिपक्ष श्री लव शर्मा सहित विभिन्न रेलवे संवर्गों के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि, एवं मीडिया से जुड़ी हस्तियाँ उपस्थित रहीं।
यह आयोजन न केवल विभागीय एकजुटता का प्रतीक रहा, बल्कि जनसंपर्क कैडर की समस्याओं को नीति-निर्माताओं तक पहुँचाने का एक सशक्त मंच भी बना। — भारतीय रेलवे जनसंपर्क कर्मी कल्याण समिति
1 Comment