अपडेटताजा खबरव्यापारव्यापारी एसोसिएशनसमाचार

छत्तीसगढ़ फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज के दिवाली मिलन कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्षों का किया गया सम्मानित

छत्तीसगढ़ फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज को 56 वर्ष पूर्ण होने पर सन 2000 से पहले के सभी अध्यक्षों रहे मौजूद

छत्तीसगढ़ (रायपुर)। छत्तीसगढ़ फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज में दिवाली मिलन का कार्यक्रम होटल बेबीलोन इन में रखा गया I वर्ष 2024 की नई टीम के अध्यक्ष- शंकर बजाज ने जानकारी दी कि , हमारी छत्तीसगढ़ फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज को 56 वर्ष पूर्ण होने पर सन 2000 से पहले के सभी अध्यक्षों – परेश माणि, केसी शर्मा, कमल सारडा, घनश्याम दास तापड़िया, विजय मुथा, हंसराज कोठारी, गंगादास तापड़िया, संपत काबरा, अनिल पटेरिया और यू एन अग्रवाल, का सम्मान किया गया
इन्हे भी किया गया सम्मानित
साथ ही साथ छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अमर परवानी, राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंह देव, एवं समस्त चेंबर ऑफ कॉमर्स टीम का, कैट से कार्यकारिणी अध्यक्ष वासु मखीजा, सुरेंद्र सिंह और समस्त कैट टीम का, तथा स्पॉन्सर – एडोर इंडस्ट्रीज से वर्मा, एवं टीम का, गणेश ग्लोबल गुलाल प्राइवेट लिमिटेड से उमंग गोयल एवं टीम का, प्रेम पैकेजिंग से रोहित पंजवानी एवं टीम का, ख्याति पेट इंडस्टरीज इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड से वैभव बजाज एवं टीम का, सम्मान किया गया I


2024 की नई टीम सदस्य भी रहे मौजूद
इस कार्यक्रम के लिए 2024 की नई टीम के अध्यक्ष शंकर बजाज, लव बंसल, सौरभ बरमट, सिद्धार्थ चितलांगिया, रमेश पंजवानी , रमेश पटेल, राजू कापसे , संजय चावड़ा , दिलीप भाई पटेल , निलेश मूंदड़ा, नवीन भाई पटेल, विनीत माहेश्वरी, हरीश मलंग , दिनेश माहेश्वरी, दीपक गुप्ता पूरी व्यवस्थाओं के लिए उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *