रायपुर। भीषण गर्मी में आसमान से आग बरस रही है। ऐसे में गर्मी में मानव हो या फि र पशु, पक्षी सभी को ठंडे जल की तलाश रहती है। लोगों के लिए तो जगह.जगह प्याऊ व नल के साथ ही पानी की उचित व्यवस्था मिल ही जाती है लेकिन पक्षियों को पानी के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ता है। ऐसे में लोगों की जिम्मेदारी है कि वे पक्षियों के लिए दाना व पानी की उचित व्यवस्था कर अपने जिम्मेदारी का निर्वाहन करें। ताकि खुले आसमान और धूप में विचरण करने वाले पंछियों को राहत मिल सके।

भीषण गर्मी को देखते हुए हर वर्ष की तरह ही मनोहर गौशाला बेजुबान पक्षियों के लिए भी दाना.पानी का इंतजाम करने का अभियान शुरू कर दिया। इसके तरह मिट्टी के पात्र का निशुल्क वितरण किया जा रहा है। जिसे राजधानी रायपुर में मनोहरा साड़ी शॉप क्रमांक 2, क्लाथ मार्केट पंडरी और मनोहर गौशाला शनिमंदिर के पास धरमपुरा रोड़ खैरागढ़ में निशुल्क प्राप्त किया जा सकता है।