अहमदाबाद। भगवान की असीम कृपा से उद्योगपति श्री पन्नालाल जी जायसवाल एवं परिवार के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 25 दिसंबर से 31 दिसंबर को केपी फार्म, खोडियार रेलवे स्टेशन के पास, खोराज गांव, अडालज, अहमदाबाद, गुजरात में किया गया है।भागवत कथा में श्रद्धेय गौरव कृष्ण गोस्वामी जी (Gaurav krishna Goswami ji) के मुखार बिंदु से भगवान श्रीकृष्ण की दिव्य महिमा और भक्तिमय जीवन का अद्भुत श्रवण होगा। इस दिव्य कथा का रसपान करने के लिए आप सभी भक्तों का हार्दिक स्वागत है। आइए, 25 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 को इस पावन कथा में अपने परिवार सहित पधारें और भगवान श्रीकृष्ण की अनंत कृपा का अनुभव करें और अपने जीवन को भक्तिमय बनाएं।

📍 स्थान: https://maps.app.goo.gl/gsrXVKLqQ5Es29p17
🕰 समय: प्रतिदिन दोपहर तीन बजे से शाम सात बजे तक
