अपडेटअहमदाबादजागरूक करने जैसे कार्यताजा खबरसमाचार

गूगल टास्क पार्ट टाइम जाब के बहाने 29.49 लाख की ठगी का आरोपित गुजरात से गिरफ्तार

500 से अधिक यूपीआइ आइडी और बैंक अकाउंट को होल्ड

रायपुर । गूगल रिव्यू में टास्क पूरा करने पार्ट टाइम जाब दिलाने के बहाने ठगी करने वाले नरेंद्र हिम्मत भाई कुंडलिया (31) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित नेशनल पार्क सोसाइटी सूरत गुजरात का रहने वाला है। उसके कब्जे से जब्त बैंक खातों में अलग-अलग राज्यों 48 से अधिक पुलिस थानों/साइबर सेल में शिकायत दर्ज है। पुलिस ने प्रकरण में 500 से अधिक यूपीआइ आइडी और बैंक अकाउंट को होल्ड कराया गया है। ठगी में शामिल अन्य आरोपितों की खोजबीन पुलिस कर रही है। गिरफ्तार आरोपित ने प्रार्थी श्वेता मेहरा रायपुर से गूगल रिव्यू टास्क पार्ट टाइम जाब के नाम पर उनसे 29.49 लाख रुपये की ठगी थी। इसकी शिकायत प्रार्थिया ने विधानसभा थाना में दर्ज कराई। शिकायत के बाद अपराध की विवेचना रेंज साइबर थाना, रायपुर को सौंपी गई थी।


इस तरह करता था आरोपित ठगी :

  • प्रार्थी को वाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया। उसे बताया गया कि ग्रुप में भेजे गए गूगल लिंक में रिव्यू देना है। रिव्यू के बदले पैसे दिए जाएंगे। प्रार्थी द्वारा टास्क पूरा करने पर झांसा देने के लिए कुछ रकम वापस किया गया। फिर इकोनामी टास्क दिया गया। इसके लिए प्रार्थी से रकम मांगा गया फिर टास्क सही पूरा नहीं होने की बात बोलकर रिकवरी टास्क के बहाने 29 लाख की आनलाइन ठगी की गई।
    आरोपित के दस्तावेज अटैच :
  • रेंज साइबर थाने की टीम ने वाट्सएप नंबर, टेलीग्राम ग्रुप व बैंक खातों से प्राप्त जानकारी का तकनीकी विश्लेषण किया गया। गुजरात निवासी आरोपित नरेंद्र हिम्मत भाई गोंडलिया द्वारा अन्य साथियों की सहायता से प्रार्थी से ठगी कर विभिन्न खातों में रकम जमा करवाए गए थे। आरोपित बचने के लिए गुजरात के अलावा दिल्ली और राजस्थान जाकर घटना कारित करता था। घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन, सिम कार्ड, बैंक खाता जब्त किया गया है। आरोपित द्वारा हाल ही में 74 लाख रुपये का नया घर खरीदने की जानकारी प्राप्त हुई है, जिसके दस्तावेज प्राप्त कर अटैच करने की कार्रवाई की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *