अपडेटFeaturedजागरूक करने जैसे कार्यताजा खबरसमाचारसमाज

दिल छू लेने वाला वीडियो:स्‍ट्रीट डॉग बच्‍चों को दौड़ा रहा था बचाने बालकनी से कूद पड़ा जर्मन शेफर्ड

घर के क्‍लेश’ नामक एक यूजर ने सोशल मीडिया X पर वीडियो शेयर किया

ऋषिकेश:सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो ने जनता का दिल छू लिया है। इसमें एक जर्मन शेफर्ड बच्‍चों के ग्रुप को बचाने के लिए दीवार फांदता नजर आ रहा है। दरअसल बच्‍चों को एक स्‍ट्रीट डॉग दौड़ा रहा था। बच्‍चे उससे जान बचाने के लिए चिल्‍लाते हुए भाग रहे थे। इस बीच जर्मन शेफर्ड बगैर हिचकिचाए गली में कूद पड़ता है और आवारा जानवर को दूर भगा देता है।

यह घटना ऋषिकेश की बताई जा रही

‘घर के क्‍लेश’ नामक एक यूजर ने सोशल मीडिया X पर जर्मन शेफर्ड की बहादुरी का वीडियो शेयर किया है। इस पर कमेंट की बाढ़ आ गई है। लोग जर्मन शेफर्ड की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। यह घटना ऋषिकेश के एक रिहाइशी इलाके की बताई जा रही है। वीडियो की शुरुआत में जर्मन शेफर्ड घर की बालकनी में शांति से बैठा हुआ है और नीचे गली पर नजर रख रहा है। कुछ बच्चे दौड़ते हुए दिखाई देते हैं तभी वह सतर्क हो जाता है। वह बालकनी से सड़क पर कूदता है और आवारा कुत्ते की ओर दौड़ता है जो बच्चों का पीछा कर रहा था।


‘सुपरहीरो को किसी की जरूरत नहीं पड़ती’

इस वीडियो को अभी तक 120k व्यूज मिल चुके हैं। एक यूजर ने लिखा है- ‘डोगेश भाई ने वफादारी दिखाते हुए बच्‍चों की जान बचा ली।’ एक अन्‍य ने लिखा कि मनुष्‍य की तुलना में कुत्‍ते ज्‍यादा वफादार होते हैं। यह एक बार फिर साबित हो गया है।

समाज में कुछ बेहतर और उससे ज्यादा नवाचार की खबरे। व्यवसाय खबर डॉट कॉम का लक्ष्य नकारात्मक के बजाय सकारात्मक खबरों से समाज के हर वर्ग जागरूक किया जाय । पुरी कोशिश की सही और निष्पक्ष-मंथन के बाद खबरे वेबसाइट पर प्रकाशित हो।। पत्रकारिता से गहरा लगाव, सोच यही…

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *