विभिन्न क्षेत्रों में रेड व आरेंज अलर्ट जारी लोगों को सावधानी बरतने व बचाव कार्य के लिए तैयार रहने की अपील की
रायपुर।
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और प्रशासन व लोगों को सावधानी बरतने व बचाव कार्य के लिए तैयार रहने की अपील की है।

आज इन क्षेत्रों में रेड अलर्ट-
बलरामपुर-रामानुजगंज, जशपुर, कांकेर, कोण्डागांव, नारायणपुर और बीजापुर में गरज-चमक और बिजली गिरने के साथ अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसी प्रकार आरेंज अलर्ट वाले क्षेत्रों में बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, राजनांदगांव, बालोद, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सूरजपुर, कोरबा, सरगुजा, रायगढ़, बिलासपुर, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, मुंगेली, कबीरधाम (कवर्धा) है। इन जिलों में गरज-चमक और बिजली गिरने के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।

कल के लिए इन क्षेत्रों में रेज अलर्ट-
राजनांदगांव और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में गरज-चमक और बिजली गिरने के साथ अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसी प्रकार कबीरधाम, खैरागढ़, दुर्ग, बालोद और कांकेर में गरज-चमक और बिजली गिरने के साथ मध्यम से भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना के कारण छत्तीसगढ़ में 25, 26 और 27 जुलाई को भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना के कारण छत्तीसगढ़ में 25, 26 और 27 जुलाई को भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
सिनोप्टिक सिस्टम—
1) मानसून द्रोणिका औसत समुद्र तल पर पंजाब से वाराणसी, जमशेदपुर, दीघा होते हुए उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी जा रही है
2) एक ऊपरी वायु चक्रवाती परिसंचरण बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य और समीपवर्ती उत्तर-पश्चिम में समुद्र तल से 3.1 और 5.8 किमी ऊपर स्थित
1 Comment