Featuredअपडेटजागरूक करने जैसे कार्यताजा खबरप्रादेशिक-जिलासमाचार

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की ऐतिहासिक पहल: जशपुर जिले के 48 मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए 2.03 करोड़ रुपये स्वीकृत

स्थानीय पर्यटन और ग्राम स्तरीय रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा

रायपुर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा प्रदेश की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जशपुर जिले के 48 प्राचीन एवं आस्था से जुड़े मंदिरों के जीर्णोद्धार हेतु 2 करोड़ 3 लाख 59 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति राज्य शासन द्वारा प्रदान की गई है।

धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग ने मंदिरों के विकास, संरक्षण और सौंदर्यीकरण के कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इस निर्णय से न केवल जशपुर की धार्मिक पहचान को मजबूती मिलेगी, बल्कि स्थानीय पर्यटन और ग्राम स्तरीय रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।

मुख्यमंत्री साय ने कहा,
“जशपुर की भूमि श्रद्धा और संस्कृति की धरती रही है। मंदिरों का जीर्णोद्धार केवल निर्माण नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक चेतना और आत्मिक ऊर्जा का पुनर्जागरण है। हमारा संकल्प है कि प्रत्येक ग्राम का धार्मिक स्थल सुव्यवस्थित हो।”

प्रमुख मंदिरों में ग्राम चेटबा के हनुमान, गायत्री और श्रीराम मंदिर के लिए 5-5 लाख, ग्राम दोकड़ा के मंदिरों के लिए 13 लाख, और पण्डरापाठ के नागेश्वर धाम हेतु 4.79 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। रायकेरा स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर को 4.80 लाख रुपये मिले हैं।

https://pakavo.in/

ग्रामों की मंदिर समितियों, पुजारियों और जनप्रतिनिधियों ने इस पहल पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे जशपुर की धार्मिक धरोहर को सहेजने में बड़ी मदद मिलेगी।

समाज में कुछ बेहतर और उससे ज्यादा नवाचार की खबरे। व्यवसाय खबर डॉट कॉम का लक्ष्य नकारात्मक के बजाय सकारात्मक खबरों से समाज के हर वर्ग जागरूक किया जाय । पुरी कोशिश की सही और निष्पक्ष-मंथन के बाद खबरे वेबसाइट पर प्रकाशित हो।। पत्रकारिता से गहरा लगाव, सोच यही…

1 Comment

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts