अपडेटआटो मोबाईल्ससमाचार

होंडा के एमडी और सीईओ ओटानी ने एम्पलाइज को किया प्रोत्साहित

पूरे सिटी होंडा परिवार ने इस उपलक्ष में हमेशा की तरह सेल्स और सर्विस में नंबर वन आने का लिया संकल्प

रायपुर। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर लिमिटेड के एमडी और सीईओ ओटानी सान लालपुरस्थित सिटी होंडा पहुंचे। सिटी होंडा के संचालक कैलाश खेमानी ने बताया कि एमडी और सीईओ ओटानी सान ने संस्थान के सभी एम्पलाइज से मुलाकात की एवं उन्हें प्रोत्साहित करते हुए उन्हें सर्टिफिकेट भी दिया। साथ ही रायपुर में सर्विस बीसीएसआइ रायपुर में नंबर रहा। उन्होंने अगला सीएसआइ नंबर होने के लिए प्रोत्साहित किया ।

बधाई देते हुए केक काटकर सेलिब्रेट किया

सेल्स में रायपुर नंबर होने पर बधाई देते हुए केक काटकर सेलिब्रेट किया। इस अवसर पर सिटी होंडा ग्रुप के जितेंद्र खेमानी, साहिल खेमानी, सिटी होंडा भाटागांव से तेजेश मुखर्जी सहित पूरे सिटी होंडा परिवार ने इस उपलक्ष में हमेशा की तरह सेल्स और सर्विस में नंबर वन आने का संकल्प लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *