कोई डाक्युमेंटेशन चार्ज नहीं और 5,000 तक कैशबैक जैसी आकर्षक योजनाएं शामिल
रायपुर। राडा आटो एक्सपो 2025 में गुरुवार को होंडा ने अपने नवीनतम और बहुतप्रतीक्षित उत्पाद न्यू एक्टिवा 110 का लांच किया। इस दौरान होंडा ने ग्राहकों के लिए विशेष आफर्स की घोषणा की। इनमें वाहनों पर 50 प्रतिशत तक की छूट, कोई डाक्युमेंटेशन चार्ज नहीं और 5,000 तक कैशबैक जैसी आकर्षक योजनाएं शामिल थीं। इसके अलावा 100 प्रतिशत फाइनेंसिंग और कम ब्याज दर की सुविधा ने ग्राहकों के बीच उत्साह बढ़ा दिया।

https://www.pakavo.in
Call 7878613000 for the City/State Distribution
इंजन को आटोमैटिकली बंद कर देता हैनई होंडा एक्टिवा 110 अत्याधुनिक फीचर्स से लैस है। इसमें एडवांस्ड आइडलिंग स्टाप सिस्टम दिया गया है, जो ईंधन की बर्बादी को रोकने के लिए इंजन को आटोमैटिकली बंद कर देता है। इस मौके पर होंडा मोटर साइकिल एंड स्कूटर इंडिया के आपरेटिंग आफिसर (सेल्स) आशीष चौधरी, रीजनल मैनेजर (सेंट्रल) सेल्स शशांक राजदान, होंडा डीलर कमल जैन, अमर परवानी, कैलाश खेमानी और अभिनव ऋषि, फाडा के अध्यक्ष मनीषराज सिंघानिया, फाडा छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष विवेक गर्ग उपस्थित रहे।