संचालक पुनीत ने कहा 125 गाड़ियों की सर्विसिंग क्षमता रखने वाला रायपुर का एकमात्र डीलरशिप है
रायपुर । होंडा टूव्हीर्ल्स इंडिया के एमडी त्सुत्सुमु ओटानी जीके होंडा व होंडा बिगविंग पहुंचे। जीके होंडा व होंडा बिगविंग के संचालक पुनीत पारवानी ने बताया कि होंडा टूव्हीर्ल्स इंडिया के एमडी त्सुत्सुमु ओटानी ने उनके संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों की तारीफ की।
इसके साथ ही ग्राहक सेवा संतुष्टि सेवा में नंबर 1 आने पर संस्थान में केक भी काटा गया। संचालक पुनीत पारवानी ने बताया कि उनका संस्थान एक ही दिन में 125 गाड़ियों की सर्विसिंग क्षमता रखने वाला रायपुर का एकमात्र डीलरशिप है। साथ ही आधुनिक उपकरणों से परिपूर्ण है। शोरूम में स्पाट एक्सचेंज, फ्री होम डिलीवरी, 100 फीसद तक स्पाट फाइनेंस व आनलाइन वाहन बुकिंग की सुविधा है।