Featuredpoliticalअपडेटजागरूक करने जैसे कार्यताजा खबरप्रादेशिक-जिलासमाचार

घर में बिजली बिल कैसे कम करें? सोलर पैनल लगवाने से पहले जानें ये बातें

Solar Panel for Home

Know these things before installing solar panels

रायपुर। सरकार ने घरेलू उपभोक्ताओं को राहत देने वाली हॉफ बिजली बिल योजना के अंतर्गत दी जाने वाली 400 यूनिट की मासिक छूट की सीमा में युक्तियुक्त संशोधन करते हुए अब 100 यूनिट तक की मासिक खपत पर 50 प्रतिशत की रियायत देने का निर्णय लिया है। सोलर लगाने के फायदे क्या हैं? सोलर में इंंवेस्ट कर आप कैसे अधिक कमाई कर सकते हैं? सोलर सिस्टम की रेंज क्या है और 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम को लगाने से आपको कितनी बिजली मिलेगी और इससे आपका कितना बिजली बिल बचेगा? सोलर सिस्टम लगा कर आप अपने घर में क्या – क्या उपकरण चला सकते हैं?


https://pakavo.in/

📌 1. सोलर सिस्टम क्या होता है?

  • सोलर सिस्टम एक ऐसा सिस्टम होता है जो सूरज की रोशनी से बिजली बनाता है।
  • इसमें मुख्यतः 4 पार्ट्स होते हैं:
  • सोलर पैनल
  • सोलर बैटरी
  • सोलर इन्वर्टर
  • पैनल स्टैंड और वायरिंग
  • यह सिस्टम सूरज की किरणों को DC (Direct Current) में बदलता है, जिसे इन्वर्टर की मदद से AC (Alternating Current) में बदला जाता है।

📌 2. सौर ऊर्जा क्या है? (What is Solar Energy)

  • सौर ऊर्जा एक Renewable (अक्षय) स्रोत है जो सूरज की रोशनी से मिलती है।
  • यह एक स्वच्छ, प्रदूषण-रहित और असीमित ऊर्जा स्रोत है।
  • भारत में साल के लगभग 300 दिन तेज धूप मिलती है, जिससे सोलर एनर्जी का अधिकतम उपयोग किया जा सकता है।

📌 3. सोलर सिस्टम से बिजली कैसे बनती है?

  • सोलर पैनल पर धूप (फोटॉन) पड़ते हैं →
  • इससे फोटो इलेक्ट्रिक प्रभाव होता है →
  • इलेक्ट्रॉन फ्लो करता है →
  • DC करंट बनता है →
  • इन्वर्टर इसे AC करंट में बदलता है →
  • अब यह बिजली घर के उपकरणों को चला सकती है।

📌 4. सोलर सिस्टम के प्रकार (Types of Solar Systems)

प्रकारविवरण
On Gridपावर ग्रिड से जुड़ा, नेट मीटरिंग से बिजली बचत
Off Gridबैटरी पर आधारित, पूरी तरह से आत्मनिर्भर
Hybridग्रिड + बैटरी दोनों, अधिक लचीलापन

📌 5. सोलर सिस्टम की कीमत कितनी होती है? (Price of Solar System)

सिस्टम टाइपकीमत (प्रति किलोवाट)
On Grid₹50,000 – ₹60,000
Off Grid₹90,000 – ₹1,10,000
Hybrid₹1,20,000 – ₹1,50,000

🛠️ स्थापना (installation), ब्रांड और कंपोनेंट्स पर कीमत निर्भर करती है।


📌 6. 1 किलोवाट सोलर सिस्टम से कितनी बिजली बनती है?

  • 1 KW सोलर सिस्टम रोजाना औसतन 4-5 यूनिट बिजली बनाता है।
  • यानी महीने में लगभग 120-150 यूनिट
  • अगर बिजली की दर ₹8/unit है, तो:
  • बिजली बिल की बचत = ₹960 – ₹1200 प्रति महीना
  • सालाना बचत = ₹11,000 – ₹14,000 तक

📌 7. सोलर सिस्टम से कौन-कौन से उपकरण चल सकते हैं?

1 KW सिस्टम पर आप ये चला सकते हैं:

  • 3-4 पंखे
  • 6-8 LED बल्ब
  • 1 फ्रिज
  • मोबाइल चार्जिंग
  • TV

5 KW सिस्टम पर:

  • एसी, गीजर, वॉशिंग मशीन, मिक्सर, कम्प्यूटर, आदि

📌 8. सोलर लगाने के फायदे क्या हैं? (Benefits of Installing Solar System)

✅ बिजली बिल में भारी कटौती
✅ 25 साल तक फ्री बिजली
✅ पर्यावरण के लिए अनुकूल (Eco-friendly)
✅ सरकार की सब्सिडी (30-40%)
✅ कम मेंटेनेंस कॉस्ट
✅ ROI (Return on Investment) 4-5 साल में


📌 9. सोलर में निवेश से कमाई कैसे करें? (How to Earn from Solar Investment)

  • Net Metering: बची हुई बिजली सरकार को बेच सकते हैं।
  • Commercial Rooftop Rent: कंपनियों को छत किराए पर देकर।
  • Government Subsidy: केंद्र व राज्य सरकार से सब्सिडी लेकर लागत कम करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *