ताजा खबरअपडेटसमाचार

बेबीलॉन टावर में भीषण आग, दमकल ने पाया काबू

घटना की जानकारी मिलते ही मौके परपहुंचेरायपुर कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह

रायपुर। राजधानी के तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित बेबीलॉन टावर में अचानक आग लग गई। ऊंची इमारत में धधकती लपटें उठते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग तीसरे माले पर लगी थी, जिसकी वजह से धुआं तेजी से फैल गया और आसपास के लोग दहशत में आ गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर रायपुर कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह पहुंचे।गनीमत यह रही कि दमकल और पुलिस की टीम मौके पर समय रहते पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रण में लिया।

धुएं के कारण सांस लेने में दिक्कत

कलेक्टर गौरव सिंह, एसएसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह और एसडीएम नंदकुमार चौबे ने खुद मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य की निगरानी की। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया, जबकि पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया। अंदर फंसे हुए लोगों को धुएं के कारण सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और एक व्यक्ति की हालत गंभीर भी हो गई थी। हालांकि, बचाव दल की त्वरित कार्रवाई ने सभी सात लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

आग की लपटें खिड़कियों से बाहर निकलने लगीं

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बेबीलॉन टावर के तीसरे माले से अचानक धुआं उठता दिखाई दिया। देखते ही देखते धुआं गाढ़ा होने लगा और आग की लपटें खिड़कियों से बाहर निकलने लगीं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग की वजह माना जा रहा है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।

बुझाने में दमकल कर्मियों को घंटों तक मशक्कत करनी पड़ी

रायपुर कलेक्टर और पुलिस और दमकल की टीम ने संभाली कमान तेलीबांधा थाना पुलिस और नगर निगम की दमकल टीम मौके पर पहुंची और तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कई दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया गया। टीम ने सबसे पहले इमारत में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और फिर आग को फैलने से रोका। सूत्रों के मुताबिक, आग इतनी तेज थी कि बुझाने में दमकल कर्मियों को घंटों तक मशक्कत करनी पड़ी। आस-पास की इमारतों को भी अलर्ट कर दिया गया था, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न हो। खबर अपडेट की जा रही है.

समाज में कुछ बेहतर और उससे ज्यादा नवाचार की खबरे। व्यवसाय खबर डॉट कॉम का लक्ष्य नकारात्मक के बजाय सकारात्मक खबरों से समाज के हर वर्ग जागरूक किया जाय । पुरी कोशिश की सही और निष्पक्ष-मंथन के बाद खबरे वेबसाइट पर प्रकाशित हो।। पत्रकारिता से गहरा लगाव, सोच यही…

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts