Featuredअपडेटजागरूक करने जैसे कार्यताजा खबरबायोग्राफीसमाचारसाक्षात्कार

मैं एक बहू होकर गोल्ड मेडल लाई हूं, तो बेटियां इससे कहीं बेहतर कर सकती हैं: नमी राय पारेख

-जापान से गोल्ड मेडल जीतकर लौटी नमी राय का कैट ने किया भव्य स्वागत

रायपुर।
छत्तीसगढ़ की बेटी और पावरलिफ्टिंग में तेजी से उभरती हुई खिलाड़ी नमी राय पारेख ने जापान में आयोजित एशिया पैसिफिक चैंपियनशिप में 57 किलोग्राम सीनियर वर्ग (क्लासिक पावरलिफ्टिंग – डेडलिफ्ट) में गोल्ड मेडल जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर आज पूरा छत्तीसगढ़ गौरव महसूस कर रहा है।

वहीं नमी राय पारेख ने व्यवसाय खबर से चर्चा करते हुए कहा,मैं एक बहू होकर गोल्ड मेडल लाई हूं, तो बेटियां इससे कहीं बेहतर कर सकती हैं। यह जीत मेरी मंजिल नहीं, बल्कि एक शुरुआत है। मेरा लक्ष्य है कि मैं आने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी गोल्ड जीतकर देश के लिए नए कीर्तिमान स्थापित करूं।

परिवार ने हर कदम पर दिया मेरा साथ
उन्होंने आगे कहा,मेरे परिवार ने हर कदम पर मेरा साथ दिया। मैं सभी माता-पिता से अपील करती हूं कि वे अपनी बेटियों को सपने देखने दें, उन्हें आगे बढ़ने का पूरा अवसर दें और उनका हौसला बढ़ाएं। उन्होंने बताया कि यह जीत उनके छह साल की मेहनत और समर्पण का नतीजा है। छह महीने पहले उन्होंने नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह बनाई थी।

नमी राय पारेख

अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टर | गोल्ड मेडलिस्ट | प्रेरणास्त्रोत

जन्मस्थान: छत्तीसगढ़, भारत
खेल: पावरलिफ्टिंग (क्लासिक – डेडलिफ्ट)
श्रेणी: 57 किलोग्राम सीनियर वर्ग
उपलब्धि:

  • गोल्ड मेडल, एशिया पैसिफिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप, जापान (2025)
  • गोल्ड मेडल, नेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप (2024)

परिचय

नमी राय पारेख छत्तीसगढ़ की एक होनहार और प्रेरणादायक पावरलिफ्टर हैं, जिन्होंने महिला होते हुए, बहू होते हुए, समाज की पारंपरिक सीमाओं को तोड़ते हुए अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का परचम लहराया है। उनके आत्मविश्वास, समर्पण और अथक मेहनत का परिणाम है कि उन्होंने जापान में आयोजित एशिया पैसिफिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया।


खेल यात्रा

नमी की पावरलिफ्टिंग यात्रा की शुरुआत लगभग 6 वर्ष पहले हुई। उन्होंने नेशनल लेवल पर शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीता और फिर इंटरनेशनल स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला। उनकी मेहनत, अनुशासन और परिवार का समर्थन उनके हर कदम पर साथ रहा।….

कैट के प्रदेश कार्यालय में किया गया सम्मानित
रायपुर। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में उनका भव्य स्वागत किया गया। कैट के प्रदेश कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में महिला प्रदेश अध्यक्ष मधु अरोरा, महिला प्रदेश महामंत्री पिंकी अग्रवाल और महिला प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रेरणा भट्ट ने संयुक्त रूप से नमी राय पारेख का सम्मान किया।

पूरे देश के लिए गर्व का विषय
महिला प्रदेश अध्यक्ष मधु अरोरा ने कहा कि नमी राय पारेख की यह उपलब्धि न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है। वह आज की पीढ़ी की लड़कियों के लिए एक प्रेरणास्त्रोत बनकर उभरी हैं।

सम्मान समारोह में मौजूद प्रमुख अतिथि
अमर पारवानी, परमानंद जैन, भरत जैन, अवनीत सिंह, जयराम कुकरेजा, मधु अरोरा, अनमोल पारवानी, रेनु पारेख सहित कार्यक्रम में कई प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे।

https://pakavo.in/
समाज में कुछ बेहतर और उससे ज्यादा नवाचार की खबरे। व्यवसाय खबर डॉट कॉम का लक्ष्य नकारात्मक के बजाय सकारात्मक खबरों से समाज के हर वर्ग जागरूक किया जाय । पुरी कोशिश की सही और निष्पक्ष-मंथन के बाद खबरे वेबसाइट पर प्रकाशित हो।। पत्रकारिता से गहरा लगाव, सोच यही…

1 Comment

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *